शहीद पार्क में पेंशनरों ने मनाया आज़ादी का अमृत महोत्सव - गुना समाचार

शहीद पार्क में पेंशनरों ने मनाया आज़ादी का अमृत महोत्सव

guna pensioners 

गुना। शासकीय पेंशनर एवं सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ जिला गुना द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी अमृत महोत्सव 75 वर्ष पूर्ण होने पर स्वतंत्र दिवस का आयोजन शहीद पार्क सिसोदिया कॉलोनी में किया गया| 



ध्वजारोहण घनश्याम श्रीवास्तव अध्यक्ष एवं कृष्णराव कापसे द्वारा किया गया और सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाइयां देते हुए आगामी कार्यक्रम की  जानकारी दी गई|स्वतंत्रता दिवस का संदेश देते हुए कहा कि, गुना जिले की आंगनबाड़ियों को गोद लेकर कुपोषित बच्चे एवं आवश्यकतानुसार सहयोग प्रदान करना चाहिए और प्रत्येक पेंशनर एक आंगनबाड़ी की जिम्मेदारी बहन करें क्योंकि बच्चे ही देश का भविष्य  है उनकी देखभाल करना भी हमारी जिम्मेदारी है जितने स्थानीय स्तर पर आंगनवाड़ी हैं समय पर अपनी तरफ से सहयोग राशि भी प्रदान करना चाहिए एवं आवश्यकता अनुसार बच्चों को खिलौने इत्यादि भी प्रेषित करना चाहिए|


 श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि, जब शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रुठियाई में प्राचार्य के रूप में पदस्थ था आसपास की आंगनवाड़ी में प्रत्येक टीचर की एक जिम्मेदारी मेरे द्वारा दी गई जिसमें काफी सहयोग जन सहयोग से भी प्राप्त हुआ | पेंशनर पार्क में अभी तक पेंशनरों की सहयोग राशि 50,000 से अधिक प्राप्त होने पर शैलेंद्र शर्मा कार्यकारी अध्यक्ष द्वारा निरंतर पेंशनर पार्क में प्रतिदिन  उसकी देखभाल करते हैं| 



आगे उन्होंने कहा कि प्रशासन एवं नगर पालिका परिषद से भी अपेक्षा है और उनसे भी निवेदन किया जाएगा | स्वतंत्रता दिवस पर  पुरुषोत्तम कोठारी  लक्ष्मण सिंह चौहान तलवार एवं बांके राव कामले एवं  मुरारी लाल खटीक एवं  शैलेश शर्मा का सम्मान पत्र के साथ सम्मानित किया गया| सम्मान पत्र का वाचन  शंकरराव मोरे एवं  ए के चक्रवर्ती द्वारा किया गया कार्यक्रम के अवसर पर  विमला शर्मा  शंकरराव मोरे गोविंदराव मोरे द्वारा  राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत किया गया वहीँ कमलेश श्रीवास्तव सचिव प्रतिवेदन एवं हरिओम श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष द्वारा लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया और संचालन शैलेंद्र शर्मा सरकारी अध्यक्ष के द्वारा किया गया एवं संपूर्ण गतिविधियों का भी विवरण दिया गया आभार कृष्ण राव कापसे द्वारा दिया गया |

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.