मप्र शिक्षा विभाग में Computer Operators भर्ती, जल्द करें आवेदन | Sarkari Naukri - गुना समाचार

Sponser

मप्र शिक्षा विभाग में Computer Operators भर्ती, जल्द करें आवेदन | Sarkari Naukri

computer operator vacancy in cm rise school
computer operator vacancy in cm rise schools

गुना समाचार न्यूज़ डेस्क | मध्य प्रदेश लोक शिक्षण संचनालय अब प्रदेशभर के उन सभी युवा बेरोजगारों को रोजगार का मौका देने जा रहा है जो कई वर्षों से कंप्यूटर ऑपरेटर की भर्ती का इंतजार कर रहे थे . शिक्षा विभाग द्वारा एक सर्कुलर जारी करके निर्देश दिया गया है कि प्रदेश में संचालित होने वाले सभी सीएम राइज स्कूलों में एक-एक कंप्यूटर ऑपरेटर की नियुक्ति की जाएगी.

लोक शिक्षण संस्थान द्वारा जारी सर्कुलर में बताया गया है कि सीएम राइस स्कूलों में डाटा एंट्री ऑपरेटर की भर्ती के लिए एमपी कॉन लिमिटेड भोपाल कंपनी को आउटसोर्स किया गया है लोक शिक्षण संचनालय द्वारा जारी किए गए सर्कुलर में कंपनी को निर्देश दिया गया है कि सीएम राइस स्कूलों हेतु डाटा इंट्री ऑपरेटरों की व्यवस्था हेतु किए गए अनुबंध की शर्तों के तहत संलग्नसूची अनुसार सीएम राइज स्कूलों में प्रति स्कूल एक-एक डाटा एंट्री ऑपरेटर की व्यवस्था आउट सोर्स पर दिनांक 1 सितंबर से अनिवार्य रूप से करने की व्यवस्था करें.  


स्कूलों में शाला प्रबंधन समिति माध्यम से पूर्व से रखे गए डाटा एंट्री ऑपरेटर यदि योग्यता रखते हैं एवं उनका कार्य संतोषप्रद होने पर प्राचार्य द्वारा अनुशंसा की जाती है तो चयन में उन्हें प्राथमिकता दी जाए, लेकिन इस हेतु संबंधित के न्यूनतम 5 माह पूर्व से उन्हें स्कूल से प्राप्त होने वाले मानदेय भुगतान बैंक पासबुक से मिलान करना अनिवार्य होगा| स्कूलों में नए डाटा एंट्री ऑपरेटर उपलब्ध कराए जाने पर उसकी सात दिवस की परिवीक्षा अवधि रहेगी इस अवधि में उसके संतोषजनक कार्य की पुष्टि प्राचार्य एवं उपप्राचार्य के संयुक्त हस्ताक्षर से प्राप्त होने के उपरांत  ही उसे आउटसोर्स पर रखा जाएगा . जिन स्कूलों में प्राचार्य पदस्थ नही  है उनमे प्रभारी प्राचार्य/ उपप्राचार्य या कंप्यूटर की जानकारी रखने वाले शिक्षक के संयुक्त हस्ताक्षर से संतोषजनक कार्य की पुष्टि करना होगा.

यह भी पढ़ें -

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.