शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने की तरफ अग्रसर गुना, अगर आपका नही बना है तो ऐसे बनवाएं - गुना समाचार

Sponser

शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने की तरफ अग्रसर गुना, अगर आपका नही बना है तो ऐसे बनवाएं

आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं

 गुना समाचार न्यूज़ डेस्क | गरीबों को 5 लाख रूपये तक मुक्त स्वास्थ्य सेवाएं देने वाली केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना  के अंतर्गतजिला गुना  शत प्रतिशत कार्ड धारकों का रिकॉर्ड बनाने की तरफ अग्रसर है जिसकी जानकारी स्वयं जिला कलेक्टोरेट द्वारा दी गयी है.

जिला कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए. के विशेष प्रयासों से शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्डो के लक्ष्यों की पूर्ति की जा रही है. मुख्य कार्यपालन अधिकारी गुना, राघौगढ़ एवं बमोरी द्वारा निर्धारित लक्ष्य से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाये गये हैं.
बता दें कि जिला कलेक्टर द्वारा जिले में आयुष्मान कार्ड बनाये जाने का प्रतिदिन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसकी वे लगातार समीक्षा कर रहे हैं। संबंधित मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रतिदिन लक्ष्य के विरूद्ध अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

जिला जनसंपर्क विभाग द्वारा इसका आंकड़ा जारी करते हुए जानकारी सार्वजानिक की है जिसमें नगर परिषद आरोन में निर्धारित 100 लक्ष्य के विरूद्ध 42 आयुष्मान कार्ड बनाये गये हैं। इसी प्रकार नगर परिषद चाचौड़ा में 200 लक्ष्य के विरूद्ध 58, नगर परिषद कुंभराज में 100 लक्ष्य के विरूद्ध 07, नगर पालिका गुना में 300 लक्ष्य के विरूद्ध 122, नगर पालिका राधौगढ़ में 200 लक्ष्य के विरूद्ध 153, नगर परिषद मधुसूदनगढ़ में 100 लक्ष्य के विरूद्ध 21, मुख्य कार्यपालन अधिकारी बीनागंज द्वारा 500 लक्ष्य के विरूद्ध 310, मुख्य कार्यपालन अधिकारी बमोरी द्वारा 500 लक्ष्य के विरूद्ध 745, मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरोन द्वारा 400 लक्ष्य के विरूद्ध 326, मुख्य कार्यपालन अधिकारी राधौगढ़ द्वारा 500 लक्ष्य के विरूद्ध 546, मुख्य कार्यपालन अधिकारी गुना ग्रामीण द्वारा 500 लक्ष्य के विरूद्ध 679 आयुष्मान कार्ड बनाये गये हैं।

प्रश्न- क्या है आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना ?
उत्तर- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत गरीबों को केंद्र सरकार 5 लाख रूपये/साल तक की स्वास्थ्य सेवाएं देती है.
प्रश्न- आयुष्मान कार्ड कहाँ कहाँ है मान्य है?
उत्तर-आयुष्मान कार्ड की सहायता से आप किसी भी सूचीबद्ध सरकारी और गैर सरकारी अस्पताल में मुक्त स्वास्थ्य सेवाएं ले सकते हैं?
प्रश्न- आयुष्मान कार्ड कौन बनवा सकता है
उत्तर- कोई भी व्यक्ति जो गरीबी रेखा के दायरे में आता हो?
प्रश्न - आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए अपनी पात्रता कैसे जाने?
उत्तर- आप प्रधानमंत्री जनआरोग्य के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर मोबाइल नंबर से लॉग इन बनाकर अपने परिवार की जानकारी भरकर स्वयं चेक कर सकते हैं अन्यथा आप कॉमन सर्विस सेण्टर जाकर भी अपने राशन कार्ड या समग्र आई से जांच करवा सकते हैं?
प्रश्न- आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज?
उत्तर- आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आपके पास समग्र आई डी औ आधार कार्ड होना आवश्यक है.

यह भी पढ़ें-

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.