भगत सिंह कॉलोनी के लिए आफ़त की बारिश, चांद बाड़ी का तालाब हुआ ओवरफ्लो - गुना समाचार

Sponser

भगत सिंह कॉलोनी के लिए आफ़त की बारिश, चांद बाड़ी का तालाब हुआ ओवरफ्लो

 


गुना | पिछले 24 घंटे में हुई मूसलाधार बारिश ने गुना के कई क्षेत्रों को काफी प्रभावित किया है. शहर के कैंट क्षेत्र में अंग्रेजों के जमाने से स्थापित चांद बाड़ी का तालाब बारिश के कारण पूरा भर गया है और उसका बांदा छलक ने लगाया है और पानी स्टॉप डैम से भगत सिंह कॉलोनी में जा रहा है इससे लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.



यहां के दीपक रघुवंशी ने बताया कि, तालाब से बारिश का पानी बड़ी मात्रा में हर साल कॉलोनी में आ जाता है इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. प्रशासन के लिए बिलकुल भी सचेत नहीं हैं जहाँ कि नानाखेड़ी की पुलिया की भी साफ सफाई नहीं होती है. जिससे नाले से गुजरने वाला पानी सडकों पर मालवा समेत कॉलोनी में घुस जाता है. इससे कॉलोनी के लोग परेशान हो रहे हैं उन्होंने नगरपालिका के अध्यक्ष सविता अरविंद गुप्ता का इस तरफ ध्यान आकर्षित कराया है ताकि लोगों की समस्या का समाधान हो सके. उन्होंने सीएमओ इशाक  धाकड़ से भी अपील की है कि  इस समस्या का स्थाई समाधान निकाला जाए क्योंकि हर साल बारिश में क्षेत्रवासियों का जीवन प्रभावित हो जाता है. 

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.