जिला स्‍तरीय जनसुनवाई में आए 105 आवेदन, कलेक्टर ने समस्याओं के निराकरण के दिए निर्देश - गुना समाचार

Sponser

जिला स्‍तरीय जनसुनवाई में आए 105 आवेदन, कलेक्टर ने समस्याओं के निराकरण के दिए निर्देश

 


 गुना न्यूज़ डेस्क।।  जिला स्तरीय जनसुनवाई  के दौरान  कलेक्टर लोगों  की समस्या  को सुनते हुए नजर आए हैं। साथ ही उन्होंने समस्या के निराकरण के निर्देश भी दिए हैं। गुना कलेक्टर फ्रेंक नोबल  ए. के द्वारा   6 सितंबर को जिला कलेक्ट्रेट के जुनवाई कक्ष में जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया है। इस दौरान कलेक्टर तमाम  अधिकारयों के साथ आवेदकों की समस्या को सुनते नजर आए।  

 गुना कलेक्टर ने  समस्याओं के समुचित निराकरण  के निर्देश  विभागीय अधिकारयों को दिए हैं। जिले स्तरीय  जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर के सामने  105 आवेदन आए। इनमें  समय सीमा से संबंधित 24 , पुलिस विभाग से संबंधित 18 , राजस्‍व विभाग गुना से संबंधित 32 , मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत गुना से संबंधित 07, नगर पालिका गुना से संबंधित 06 , वन विभाग से संबंधित 2  स्‍वास्‍थ्‍य विभाग से संबंधित 01 सहित अन्‍य 15 आवेदन प्राप्‍त हुए।

  बता दें कि जिलस्तरीय  जुनवाई के  दौरान ग्राम पंचायत नसीरपुर निवासी  केदारबाई   ने  उसके पति की मृत्यु  हो जाने के संबंध मेंसहायता अनुदान राशि  प्रदान करने के लिए कलेक्टर के सामने आवेदन प्रस्तुत किया ।वहीं  कर्माखेडी निवासी प्रमोद कुमार ने भूमि के सीमांकन का आवेदन दिया । शिव कालोनी, केंट रोड  निवासी आरपी शर्मा द्वारा अपने मकान के आसपास गंदे पानी की निकासी के संबंध में  कलेक्टर के सामने समस्या को रखा ।

इसके अलावा और भी कई आवेदक  की समस्याएं  कलेक्टर के सामने  प्रस्तुत हुईं।बता दें  कि जिलस्तरीय  जनसुनाई के दौरान अपर कलेक्‍टर आदित्‍य सिंह, मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  विवेक रघुवंशी, संयुक्‍त कलेक्‍टर आर.बी. सिण्‍डोस्‍कर, संयुक्‍त कलेक्‍टर सोनम जैन, अनुविभागीय अधिकारी वीरेन्‍द्र सिंह सहित  जिले के तमाम अधिकारिकी  मौजूद  रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.