बिगनर्स कोर्स का प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न, राष्ट्रपति पुरुस्कार के लिए बच्चों को कैसे करें तैयार! - गुना समाचार

Sponser

बिगनर्स कोर्स का प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न, राष्ट्रपति पुरुस्कार के लिए बच्चों को कैसे करें तैयार!

न्यूज़ डेस्क गुना समाचार । भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ गुना के वार्षिक कार्यक्रम के अनुसार बिगनर्स कोर्स का आयोजन पदेन अध्यक्ष कलेक्टर तरूण राठी,जिला संगठन आयुक्त आलोक जैन,जिला कमीशनर जिला शिक्षा अधिकारी चन्द्रशेखर सिसोदिया के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में उत्कृष्ट विद्यालय गुना में आयोजित किया गया। जिसमें जिले के शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के अप्रशिक्षित शिक्षकों शिक्षिकाओ ने सहभागिता की।


उक्त कोर्स में संस्था में नवीन दल का गठन एवम उसका संचालन किस तरह करें, स्काउट गाइड के नियम प्रतिज्ञा,उद्देश तथा यूनिफार्म, बच्चों को राज्यपाल एवं राष्ट्रपति पुरस्कार तक कैसे दिलाये,उक्त कोर्स का संचालन प्रताप नारायण मिश्रा द्धारा किया गया।कोर्स के अन्य सहयोगी हरिदत्त शर्मा कब कमीशनर,सुनील रघुवंशी रोवर लीडर ,श्रीमती अरुणा शुक्ला रेंजर लीडर, श्रीमती राखी नामदेव डी ओ सी गाइड ,श्री नितेश जैन एडवांस स्काउट  मनोज जुआ एडवांस स्काउट एवं समापन में राजेश गोयल सहायक संचालक एवं आशिफ खान प्राचार्य उत्कर्ष विद्यालय गुना उपस्थित रहे। बैठक का संचालन डी ओ सी जितेंद्र ब्रह्मभट्ट एवम आभार सुरेंद शर्मा सह सचिव द्वारा किया गया।



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.