बमोरी पहुंची गरुड़क्षेप सेना की मशाल यात्रा, छत्रपति शिवाजी महाराज की दिलाती है याद - गुना समाचार

Sponser

बमोरी पहुंची गरुड़क्षेप सेना की मशाल यात्रा, छत्रपति शिवाजी महाराज की दिलाती है याद

 



न्यूज़ डेस्क। हिन्दु स्वराज्य संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज के बारे में कौन नहीं जनता है और कुछ लोग इतिहास की इस कहानी से भी वाकिफ हैं की किस तरह वे औरंगजेब की कैद से बड़ी ही चालाकी से आगरा से निकल कर रायगढ़ पहुंचे थे।

इसी इतिहास से सबको जागरूक करने का उद्देश्य लेकर महाराष्ट्र की “मालवों की सेना” पिछले कुछ वर्षों से आगरा से लेकर रायगढ़ तक की मशाल यात्रा निकल रहे हैं. और इस सेना का नाम है गरुड़क्षेप (गरुड़ उड़न). हर साल की तरह इस साल भी उनकी यह यात्रा 17 अगस्त को आगरा से प्रारम्भ हुई है


 जिसका तीसरा दिन उन्होंने गुना जिले के बमोरी विकासखंड में आने वाले ग्राम शिवजी नगर कॉलोनी में व्यतीत किया.इस मशाल यात्रा को शिवजी नगर कालोनी के शिवप्रेमी भक्त शिवपुरी से अपने ग्राम तक लेकर आये जहाँ सभी मशाल यात्रियों का स्वागत किया गया.कार्यक्रम के दौरान संस्था के संस्थापक एवं अध्यक्ष अगरवीर मारुती गोलेने बताया की इस मुहीम का उद्देश्य सिर्फ एक ऐतिहासिक घटना के बारे में सबको बताना नहीं है बल्कि साथ में वे इस 1253km की यात्रा के हर एक पड़ाव पर रुकते हुए ।


लगभग 2लाख बीजों का छिड़काव करेंगे साथ ही ब्लड प्रेशर- डायबिटीज मुक्त निरोगी भारत का सन्देश भी सभी जगह प्रसारित करना चाहते हैं. इस कार्यक्रम के दौरान मुहीम के साथ चल रहे लोगों ने हथियारों के साथ अपनी कला का प्रदर्शन भी किया एवं आये हुए सभी मशाल यात्रियों का ग्राम वासियों की तरफ से अलग अलग उपहार देकर अभिनन्दन किया गया.यह 13 दिवसीय मशाल यात्रा  यात्रा 4 राज्यों और 57 शहरों से होकर गुजरने वाली हैं 

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.