चाचौड़ा में स्काउट गाइड का विकासखण्ड स्तरीय प्रशिक्षण सम्पन्न | Guna Samachar Latest News - गुना समाचार

Sponser

चाचौड़ा में स्काउट गाइड का विकासखण्ड स्तरीय प्रशिक्षण सम्पन्न | Guna Samachar Latest News

भारत स्काउट गाइड  संघ गुना

गुना समाचार न्यूज़ डेस्क |  भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ द्वारा चल रहे विकासखण्ड स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन रविवार को चाचौड़ा तहसील में संपन्न हुआ जिसमें विद्यार्थियों एवं अप्रशिक्षित शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया.  

जिला मुख्य आयुक्त आलोक जैन एवं जिला कमीशनर जिला शिक्षा अधिकारी चन्द्रशेखर सिसोदिया के मार्गदर्शन में संचालित रत स्काउट एवं गाइड जिला संघ की वार्षिक गतिविधियों के अन्तर्गत विकास खण्ड स्तर बिगिनर्स कोर्स  सेल्फ लर्निंग मोड्यूल प्रशिक्षण उत्कृष्ट विद्यालय चाचौड़ा में  आयोजित किया गया। जिसमें  विकास खण्ड सहा सज्जन सिंह राजपूत की उपस्थिति में इश प्रार्थना के साथ शुभारंभ किया गया.

भारत स्काउट गाइड जिला संघ गुना

कार्यक्रम में विकास खंड के अप्रशिक्षित शिक्षक शामिल हुए जो अपने विद्यालय में स्काउट गाइड की गतिविधियों को संचालित करना चाहते है इसके बाद उनको सात दिन आवासीय का प्रशिक्षण दिया जायेगाऔर जिला संघ गुना की ओर से दल संचालित करने की अनुमति प्रदान की जायेगी।प्रशिक्षण का प्रारम्भ स्काउट की प्रार्थना से किया गया।

जिला प्रशिक्षण आयुक्त प्रताप नारायण मिश्रा ने स्काउट गाइड की अवधारणा, उत्पत्ति, भारत में स्काउटिंग और संगठन से अवगत कराया। जिला काउंसलर रोवर सुनील रघुवंशी  ने दल पंजीयन और दल संचालन यूनिफॉर्म युवा एवं वयस्क का एडवांसमेंट तथा संघ के संगठनात्मक स्वरूप बारे में जानकारी दी।जिला सचिव सुरेन्द्र शर्मा ने नियम प्रतिज्ञा पर चर्चा की।अन्त में ओपन सत्र में डी ओ सी जितेन्द्र ब्रह्मभट्ट ने  प्रश्नों के जबाब दिए और   मनोज शिवहरे ब्लॉक सचिव  ने व्यक्त किया।


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.