किसानों के लिए देश में चल रही हैं ये बड़ी सरकारी योजनाएं, देती हैं जबरदस्त फायदा।Agriculture News - गुना समाचार

Sponser

किसानों के लिए देश में चल रही हैं ये बड़ी सरकारी योजनाएं, देती हैं जबरदस्त फायदा।Agriculture News

 

कृषि न्यूज़(Agriculture News) डेस्क।। सरकार किसानों को आगे बढ़ाने के लिए लगातार  काम कर रही है ।यही वजह है कि  केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार तक किसानों के लिए कई योजनाएं चला रहीं हैं। हम यहां ऐसी कुछ  सरकारी योजनाओं के बारे में किसानों को बता रहे हैं जो सीधे तौर पर फायदा देती हैं। 

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी योजना ( PM Kisan Samman Nidhi Scheme) - यह सरकारी योजना  किसानों को  आर्थिक मदद देती है । केंद्र सरकार द्वारा चलाई  जा  रही इस योजना के तहत  किसानों को एक साल के दौरान तीन किस्तों में  6000 रुपए मिलते हैं ।हर किस्त में सरकार की ओर से   किसान के खाते में दो हजार रूपए आते हैं।  मौजूदा समय में देश के ज्यादातर किसान इस योजना का लाभ ले रहे  हैं।

किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम (Kisan Credit Card Scheme)-   इस योजना से  किसान बैंक से लोन ले सकते हैं । योजना की  शुरुआत  नेशनल  बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूलर डेवलेपमेंट ने की थी। किसान क्रेडिट  कार्ड को अब प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी से लिंक कर दिया है। इस  योजना  के अंतर्गत किसान  3 लाख रुपए तक लोन ले सकते हैं।

 प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PM Fasal Bima Yojana) -     यह योजना किसानों को तब लाभ पहुंचाती है जब  उनकी फसल   बारिश, आंधी, तूफान ओलवृष्टि या भूंकप जैसी  प्राकृतिक आपदों से बर्बाद हो जाती हैं ।फसल बीमा योजना से किसानों  के  हुए  नुकसान की भरपाई की जाती है।  इस योजना  में  पहले    राशि   प्रति हेक्टेयर  15,100 रूपए हुआ करती थी ।

प्रधानमंत्री  मानधान योजना (PM Mandhan Yojana )-- पीएम मानदान योजना का लाभ  पीएम किसान सम्मान  निधि योजना में पंजीकृत   किसान ले सकते हैं ।यह योजना खास  इसलिए है  कि इसके  तहत   जितना  प्रीमियम किसान  अपनी ओर से भरता है उतना ही प्रीमियम सरकार अपनी ओर से भरती है । 

इस योजना के तहत किसान अपना पैसा निवेश करते हैं जिसका फायदा उन्हें बाद में मिलता है। इस योजना का    लाभ किसान को 60 वर्ष की  आयु के बाद पेंशन के रूप में मिलेगा।इस स्कीम के माध्यम   से किसान को  3 हजार रुपए प्रतिमाह बतौर पेंशन दी जाएगी। इस हिसाब से किसान को  वृद्धावस्था में हर साल 36 हजार रुपए की राशि इस योजना में प्रदान की जाएगी।

यह भी पढ़ें --

किसानों की लगेगी लॉटरी, सरकार की इस योजना से कमा सकते हैं बंपर मुनाफा

वृक्षों की है 5 प्रजाति किसानों को बना सकती हैं लखपति Most Profitable Tree Farming | Agriculture News

 मध्यप्रदेश के किसानों के लिए बड़ा तोहफा, बनाया गया ऐसा गजब का APP जिससे घर बैठे ही बेच सकेंगे फसल 

 लाल चंदन की खेती से किसान होंगे मालामाल, कमा सकते हैं करोड़ों का मुनाफा 

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.