PM Kisan Samman Nidhi की क़िस्त होगी बंद! , अगली क़िस्त बचाने के लिए किसान उठाएं यह कदम | Agriculture News - गुना समाचार

Sponser

PM Kisan Samman Nidhi की क़िस्त होगी बंद! , अगली क़िस्त बचाने के लिए किसान उठाएं यह कदम | Agriculture News

-



PM Kisan Sammanidhi Yojana  न्यूज़ डेस्क। देश के किसानों को लाभ देने के लिए  सरकार  कई  कल्याणकारी और  लाभकारी  योजनाओं का संचालन कर रही है और  इस कड़ी में ही केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री  किसान सम्मान निधि योजना(PM Kisan Yojana ) है। हर चार महीने में 2-2  हज़ार रूपये की क़िस्त जिन किसानों को अब तक मिल रही थी उसके लिए एक दु:खद ख़बर है अगर उन्होंने अब तक ekyc नहीं करवाई है तो वह अगली क़िस्त से वंचित रह सकते हैं हालाँकि इसकी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं है.

सरकार पिछले 6 महीने से समस्त किसानों की आधार ekyc करवाने पर जोर दे रही है जिसकी अब तक 5-6 बार अंतिम तिथि बढ़ा दी गयी है पर इसके बावजूद भी देशभर के लाखों किसानों ने ekyc नही करवाई है ऐसे में सरकार ने उन सभी किसानों को एक बार फिर मौका दिया है जिन्होंने अब  तक ekyc नहीं करवाई है

ई केवाईसी के लिए क्या है आखिरी तारीख- 
किसान सम्मान निजी योजना के तहत   ई-केवाईसी करवाने   की आखिरी तारीख पहले  31 जुलाई थी जिसे बाद में सरकार ने पुनः बढाकर  31 अगस्त 2022 कर दी है ।ई केवाईसी करवाने के लिए किसानों  को निकटतम सीएससी केंद्रों से संपर्क करना होगा और  इसके अलावा किसान घर बैठे भी ekyc स्वयं अपने मोबाइल फ़ोन से कर सकते हैं|



ई -केवाईसी ( eKYC )की  जानिए क्या है प्रक्रिया 

कैसे करें घर बैठे प्रधान मंत्री सम्मान निधि की EKYC 

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी सबसे पहले पीएम किसान की अधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।

अब इस पेज के दाईं ओर उपलब्ध eKYC के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

अब आधार कार्ड नंबर, कैप्चा कोड दर्ज करें और सर्च पर क्लिक करना होगा।

यहां आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर दर्ज करें।

ओटीपी प्राप्त करें और दिए गए स्थान पर इसे भरकर पुष्टि करें।

दी गई जानकारी अगर रिकमेंडेशन से मेल खाती है तो   ई-केवाईसी पूरा हो जााएगा, यदि  नहीं पूरा होता है तो यह  अमान्य के रूप में होगा।


यह भी पढ़ें --

कृषि उपज मण्डी गुना भाव | Guna latest news


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.