जिले में मक्का की इन किस्मों की नहीं हो पाएगी ख़रीद- बिक्री, नमूनों में बीज पाए गए अमानक । Guna Samachar Breaking News - गुना समाचार

Sponser

जिले में मक्का की इन किस्मों की नहीं हो पाएगी ख़रीद- बिक्री, नमूनों में बीज पाए गए अमानक । Guna Samachar Breaking News

 गुना न्यूज़ डेस्क । जिलेभर से अलग अलग बीज वितरकों से बीज निरीक्षण हेतु जुटाई गई मक्का की कुछ किस्मों के नमूनों की अमानक परीक्षण रिपोर्ट आने पर जिला किसान कल्याण एवं कृषि विभाग के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी द्वारा अमानक बीज के लॉटो पर खरीद, भंडारण और स्थानांतरण पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया गया है

 कल्याण एवं कृषि विभाग के बीज निरीक्षकों द्वारा जिले के अलग अलग जगहों के बीज वितरकों से मक्का की कुछ किस्मों के नमूने जुटाकर बीज परीक्षण हेतु बीज परीक्षण प्रयोगशाला कृषि कैंपस ग्वालियर भेजे गए थे जहां मक्का की किस्मों के नमूने अमानक पाए गए हैं । प्राप्त रिपोर्ट के पूर्ण विशेषण करने के बाद वरिष्ठ कृषि विकास जिला अधिकारी गुना द्वारा अमानक बीज के लॉटों पर बीजों की ख़रीद, भंडारण एवं स्थानांतरण पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाया है।

किसान कल्याण एवं कृषि विकास वरिष्ठ कृषि अधिकारी द्वारा जिन मक्का की किस्में के लोटों पर प्रतिबंध लगाया गया है उनमें है -

मक्का 812 त्रिमूर्ति प्लांटस साइंस शिवहरे ट्रेडर्स गुना, मक्का पी 3502 कोर्टेवा एग्री साइंस उमा कृषि सेवा केन्द्र गुना, मक्का JKMHB-110 जे.के. एग्री जेनेटिक्स श्री नाथ सेल्स गुना, मक्का 4343 व्ही एन आर सीड्स प्राइवेट लिमिटेड मनीषा ट्रेडर्स बनेह बमौरी, मक्का 5106 हाईटेक्स सीड इंडिया, शिव कृषि सेवा केन्द्र आरोन।

ये भी पढ़ें -

Guna Mandi Bhav -आज 23 अगस्त 2022 के कृषि उपज मण्डी गुना भाव | Guna latest news

वृक्षों की है 5 प्रजाति किसानों को बना सकती हैं लखपति Most Profitable Tree Farming | Agriculture News

 मध्यप्रदेश के किसानों के लिए बड़ा तोहफा, बनाया गया ऐसा गजब का APP जिससे घर बैठे ही बेच सकेंगे फसल 

 लाल चंदन की खेती से किसान होंगे मालामाल, कमा सकते हैं करोड़ों का मुनाफा 



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.