किसानों को मिलेगा 25 हज़ार रूपये का पुरुस्कार, जाने कैसे करना है आवेदन | Agriculture News - गुना समाचार

Sponser

किसानों को मिलेगा 25 हज़ार रूपये का पुरुस्कार, जाने कैसे करना है आवेदन | Agriculture News

सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन आत्मा
गुना समाचार (Guna News ) | जिले में किसानों को सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन आत्मा योजना के तहत वर्ष 2021-22 के लिए जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय  सर्वोत्तम पुरुस्कार दिए जाएंगे. इस योजना के अंतर्गत जिले के वैज्ञानिक पद्धति से कृषि उद्यानिकी मत्स्य  पालन, पशुपालन, रेशम पालन, कृषि अभियांत्रिकी क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कृषकों एवं कृषक समूहों को पुरस्कृत किया जाएगा।

विकासखंड स्तरीय सर्वोत्तम कृषक समूह पुरस्कार ( संख्या 5 कृषि एवं संबंधित क्षेत्र) राशि 20000 रूपये प्रति पुरस्कार, विकासखंड स्तरीय सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार (संख्या 25 कृषि एवं संबंधित क्षेत्र ) राशि10000 रूपये प्रति पुरुस्कार, जिला स्तरीय सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार (संख्या 10 कृषक कृषि एवं संबंधित क्षेत्र) राशि 25000 रूपये प्रति पुरस्कार प्रदान की जाएगी|

इस पुरस्कार में शामिल होने के लिए कृषकों को निर्धारित आवेदन में जानकारी भरकर अंतिम तिथि दिनांक 31 अगस्त 2022 तक विकास खंड कार्यालय में जमा करनी होगी अधिक जानकारी के लिए कृषि विभाग के  वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एवं ब्लॉक टेक्नोलॉजी मैनेजर से संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें -

वृक्षों की है 5 प्रजाति किसानों को बना सकती हैं लखपति Most Profitable Tree Farming | Agriculture News

  मध्यप्रदेश के किसानों के लिए बड़ा तोहफा, बनाया गया ऐसा गजब का APP जिससे घर बैठे ही बेच सकेंगे फसल 

 लाल चंदन की खेती से किसान होंगे मालामाल, कमा सकते हैं करोड़ों का मुनाफा 

  इस खास ऐप के जरिए किसान मिनटों में नाप सकते हैं अपनी जमीन 



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.