शा. महाविद्यालयीन बालक छात्रावास गुना में श्री विनोद सिंह रघुवंशी ने किया ध्वजारोहण। - गुना समाचार

Sponser

शा. महाविद्यालयीन बालक छात्रावास गुना में श्री विनोद सिंह रघुवंशी ने किया ध्वजारोहण।


Guna College Hostel गुना: 76 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शा. महाविद्यालयीन बालक छात्रावास गुना में श्री विनोद सिंह रघुवंशी ने किया ध्वजारोहण।  सर्वप्रथम ज्ञान की देवी माँ सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ समस्त स्टाफ के साथ शहीदों को श्रद्धाञ्जली दी गई। इसके बाद ध्वजारोहण करके राष्ट्रगान किया गया। 

श्री रघुवंशी ने अपने उद्बोधन में बताया कि "आजादी का अमृत महोत्सव" अर्थात् 75 साल आज़ादी के पूरे हो चुके, आज हम 76 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं l सामाजिक बुराइयों से निपटने के लिए माँ भारती से इन बुराइयों के प्रति जंग में अपने लिए आशीर्वाद मांग लिया l और श्री रघुवंशी थोड़े भावुक हो गए  l उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि अपने कर्तव्य पथ पर किसी भी परिस्थिति में भटकाव नहीं आने देना चाहिये। बिना किसी प्रशंसा या पुरस्कार की कामना के निष्पक्ष और निःस्वार्थ भाव से अपना कर्म करते रहना चाहिये। क्योंकि आपकी मेहनत का पुरस्कार देना किसी व्यक्ति विशेष के वश की बात नहीं है। आपको प्रशंसा या पुरस्कार तो केवल ईश्वर ही दे सकता है। जहाँ कोई राग द्वेष की भावना हावी नहीं हो सकती। उन्होंने एक बात और कही कि सिद्धांतवादी व्यक्तियों के रास्ते के रोड़े भी सफलता की सीढ़ी बन जाते हैं। इसलिये सदैव अपने कर्तव्य निर्वहन पर ध्यान दें। सफलता अवश्य आपके कदम चूमेगी। जय हिन्द! जय भारत!!वन्दे मातरम!!! भारत माता की जय। के साथ अपनी वाणी को विराम दिया, तत्पश्चात मिष्ठान आदि का वितरण कराया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.