ऊर्जा मंत्री ने जब कराई दुर्गा कालोनी, बूढे बालाजी में विद्युत मीटर की जांच की | Guna Samachar - गुना समाचार

Sponser

ऊर्जा मंत्री ने जब कराई दुर्गा कालोनी, बूढे बालाजी में विद्युत मीटर की जांच की | Guna Samachar

  

Azadi Ka Amrit Mahotsav Guna | मध्य प्रदेश शासन के ऊर्जा मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री प्रद्युम्‍न सिंह तोमर ने आज स्‍वतंत्रता दिवस के मुख्‍य समारोह के बाद गुना नगर स्थित दुर्गा कालोनी, बूढे बालाजी में स्थित विद्युत मीटरों का निरीक्षण किया। उन्‍होंने घरों के बाहर लगे विद्युत मीटर की रीडिंग को देखा एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली। 

आज निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंत्री श्री तोमर द्वारा ग्राम हरिपुर में बच्‍चों के साथ सामूहिक रूप सेभोजन भी किया। उन्‍होंने स्‍कूली बच्‍चों से शिक्षा के संबंध में चर्चा की। कार्यक्रम के दौरान उन्‍होंने उपस्थिजनों को स्‍वतंत्रता दिवस की बधाईयां प्रेषित की।

आज ग्राम हरिपुर में चर्चा के दौरान शैलेन्‍द्र लुम्‍बा एवं विधायक गोपीलाल जाटव द्वारा ग्राम हरिपुर में हाई स्‍कूल भवन बनवाये जाने के संबंध में बात कही। जिसके बारे में मंत्री श्री तोमर द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी श्री चंद्रशेखर सिसौदिया से जानकारी ली। शिक्षा अधिकारी श्री सिसौदिया ने बताया कि उक्‍त भवन के संबंध में प्रस्‍ताव भेजा जा चुका है। चर्चा के बाद मंत्री श्री तोमर ने अपने स्‍तर पर भवन की स्‍वीकृति कराये जाने का आश्‍वासन दिया। वहीं ग्राम हरिपुर में संपूर्ण ग्राम हरिपुर को विद्युत सब स्‍टेशन से जोडे जाने तथा ग्राम के शिक्षा परिसर में बाउंड्रीवाल की भी बात कही। जिसके संबंध में मंत्री श्री तोमर ने उचित कार्यवाही की बात कहीं।

इस दौरान भाजपा जिलाध्‍यक्ष गजेन्‍द्र सिंह सिकरवार, जिला पंचायत अध्‍यक्ष अरविंद धाकड़, जिला पंचायत उपाध्‍यक्ष सारिका लुम्‍बा, विकास जैन नखराली, योगेन्‍द्र लुम्‍बा, कलेक्‍टर फ्रेंक नोबल ए., पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्‍तव, अपर कलेक्‍टर आदित्‍य सिंह, मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत विवेक रघुवंशी, सहायक संचालक एवं प्रभारी जनसंपर्क अधिकारी बी.के. माथुर सहित गणमान्‍य नागरिक उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.