मासूम बच्चों को रक्तदान कर मनाया गया स्वतंत्रता दिवस| Guna Samachar - गुना समाचार

Sponser

मासूम बच्चों को रक्तदान कर मनाया गया स्वतंत्रता दिवस| Guna Samachar

Blood Donation गुना| विगत दिवस श्री बालाजी ब्लड बैंक सेवा समिति परिवार गुना की ओर से स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में संस्था के सदस्यों द्वारा मासूम बच्चों के लिए रक्तदान कर अमृत महोत्सवमनाया गया। जिसमें संस्कार जैन , मुशाहिद अली खान जी ने मिलकर दो मासूम बच्चों के लिए अपना रक्तदान किया ।


मुकेश मौर्य दीनदयाल रामपुरिया ब्लड बैंक के स्टाफ की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, दो बच्चे जिनका हीमोग्लोबिन मात्र 4 परसेंट था और जिन्हें ब्लड की अत्यंत आवश्यकता थी जिसकी सूचना श्री बालाजी ब्लड बैंक को फोन पर दी गई इसके तुरंत पश्चात संस्थान के सदस्य द्वारा कंचन मेडिकल ब्लड बैंक गुना,जिला अस्पताल ब्लड बैंक गुना पहुंच कर अपना स्वैच्छिक रक्तदान किया ।

रक्तदान से प्रभावित होकर बच्चे के चाचा ने श्री रघुवंशी ने भी अपना स्वैच्छिक रक्तदान किया जबकि डॉक्टर रामवीर सिंह रघुवंशी पूर्व सीएमएचओ गुना के द्वारा भी जिला अस्पताल ब्लड बैंक से जानकी बाई धाकड़ पति दशरथ धाकड़ निवासी श्री राम कॉलोनी को जिला अस्पताल ब्लड बैंक से निशुल्क एवं विदाउट ब्लड उपलब्ध कराया गया। 

गत दिवस के इस रक्तदान को सफल बनाने में डॉक्टर रामवीर सिंह रघुवंशी(पूर्व सीएमएचओ गुना), निरपाल सिंह (कंचन मेडिकल ब्लड बैंक गुना), दीनदयाल त्यागी , मुकेश मौर्य , दीनदयाल रामपुरिया , कपिल उपाध्याय जी (ब्लड बैंक स्टाफ जिला अस्पताल गुना) अनीश खान , शैलेंद्र सिकरवार अधिक संस्था के सदस्य गण उपस्थित रहे साथी रक्तदान के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के लिए रक्तदान करने के लिए रक्तदान का संदेश भी दिया गया।

#blooddonationguna #Amritmahotsav #75thindenpendenceday

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.