NFL कर्मचारी गाड़ी सहित गायब, नदी में बहने की आशंका - गुना समाचार

NFL कर्मचारी गाड़ी सहित गायब, नदी में बहने की आशंका


Guna Crime News : शहर के नजदीक विजयपुर में स्थापित एनएफएल फर्टिलाइजर संयंत्र के एक कर्मचारी रात भर से गाड़ी सहित गायब हैं ऐसी आशंका है कि वह रुठियाई से NFL के बीच स्थित चौपन नदी में बीती रात बहाव में गाड़ी सहित बह गए हैं। जिनकी तलाश में टीम सर्चिंग में जुटी हुई है 

ऐसा बताया जा रहा है:रहे  सफेद रंग की इंडिगो कार से वह काम करके गुना लौट थे इसी दौरान रुठियाई से NFL के बीच स्थति चौपन नदी में बह जाने की आशंका जाती जा रही है. जानकारी के मुताबिक वह रोज गुना से रुठियाई अप-डाउन करते थे| बहने वाले एम्प्लाइ का नाम शिवप्रताप सिंह वैश बताया जा रहा है उनके साथ लोग और भी बताए जा रहे हैं हालांकि अभी घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है| पालिका रुठियाई रपटे की घटना बताई जा रही है शॉर्टकट के चक्कर में यह आशा होना बताया जा रहा है हालांकि अभी तक पानी में रेस्क्यू टीम की खोज पूरी नहीं हो सकी.

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.