Asia Cup 2022 में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को चटाई धूल, देखें मैच हाइलाइट्स - गुना समाचार

Asia Cup 2022 में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को चटाई धूल, देखें मैच हाइलाइट्स



न्यूज़ डेस्क।। एशिया कप 2022 के पहले ही मैच में भारत ने पाकिस्तान को  5 विकेट से करारी मात दिए जाने का काम किया।टीम इंडिया की जीत के हीरो हार्दिक पांड्या रहे, जिन्होंने शानदार प्रदर्शन किया  और प्लेयर ऑफ द  मैच चुने गए।

मैच में टॉस हारकर पहले खेलते हुए पाकिस्तान की टीम  मोहम्मद रिजवान (43), इफ्तिखार अहमद (28) और   शहनवाज धानी (16) की पारी के दम पर  19.5 ओवर में 10 विकेट पर 147 रन बना सकी।

भारत के लिए भुवी ने  सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए ।वहीं हार्दिक पांड्या ने 3 और अर्शदीप सिंह ने दो विकेट लिए। एक विकेट आवेश खान को मिला।इसके जवाब में उतरी टीम इंडिया ने 19.4 ओवर में  5 विकेट पर  148 रन बनाकर जीत अपने नाम की ।

टीम इंडिया की जीत में  हार्दिक पांड्या ने 17गेंदों में नाबाद 33 रन बनाए और छक्का जड़कर टीम को जीत दिलाई।इसके अलावा विराट कोहली (35),  रविंद्र जडेजा (35) , सूर्यकुमार यादव (18)  और रोहित शर्मा (12)  ने अपनी पारी का योगदान दिया।पाकिस्तान के लिए मोहम्मद नवाज ने  सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए  और दो विकेट नसीम शाह को मिले।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.