BIG Breaking: कॉमेडी के बादशाह राजू श्रीवास्तव का निधन, गमगीन हुआ मनोरंजन जगत - गुना समाचार

BIG Breaking: कॉमेडी के बादशाह राजू श्रीवास्तव का निधन, गमगीन हुआ मनोरंजन जगत



मनोरंजन  न्यूज़ डेस्क।।मनोरंजन जगत के लिए बेहद  दुखद ख़बर आ रही है । कॉमेडी के बादशाह राजू श्रीवास्तव का  एम्स  में  निधन हो गया है। वह काफी वक्त से बीमार चल रहे  थे।  राजू श्रीवास्तव   पिछले 42 दिनों से अस्पताल में भर्ती थे, उन्होंने  58 साल की आयु में दुनिया को अलविदा कह दिया।

आपको बता दें कि राजू श्रीवास्तव कॉमेडी की दुनिया का एक बड़ा नाम थे।यही नहीं उन्होंने बॉलीवुड की कई  फिल्मों में काम भी किया है। राजू  श्रीवास्तव ने कॉमेडी  के अलावा राजनीति में भी हाथ आजमाया ।   

गौरतलब हो कि राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को एम्स में भर्ती करवाया गया था। वह वर्कआउट करते वक्त अचानक गिर गए थे और  बेहोश  हो गए थे। कार्डियक अरेस्ट के बाद राजू श्रीवास्त के दिमाग  पर असर हुआ और  जिसकी वजह से  उनका ब्रैन डैममेज हो गया था।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.