पिता ने लिया था जनसेवा का संकल्प, अब बेटे बढ़ा रहे हैं इस विरासत को आगे | Aron News Guna Samachar - गुना समाचार

Sponser

पिता ने लिया था जनसेवा का संकल्प, अब बेटे बढ़ा रहे हैं इस विरासत को आगे | Aron News Guna Samachar

आरोन | राघौगढ़ विधासभा के प्रखर नेता एवं वरिष्ठ भाजपा नेता स्व. भूपेन्द्र सिंह रघुवंशी जी की स्मृति में सोमवार को आरोन में रघुवंशी धर्मशाला में नि:शुल्क विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ. इस नि:शुल्क विशाल स्वास्थ्य शिविर की चर्चाएँ पूरे जिले में हो रही हैं.

इस नि:शुल्क विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सुफलम संस्था , जे. के. हॉस्पिटल भोपाल , एल. एन. मेडिकल कॉलेज एवम भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे स्व. भूपेंद्र सिंह रघुवंशी मंच के संयुक्त तत्वाधान में हुआ.

उक्त शिविर का शुभारंभ संघ के क्षेत्रीय कार्यवाह श्री अशोक जी अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरविंद धाकड़ जी, सुफलम के संरक्षक श्री अंशुल तिवारी जी , आरोन बीएमओ एस के सिंह जी तथा स्व. रघुवंशी के पुत्र आनंद एवम प्रबल प्रताप की उपस्थिति में उक्त शिविर का शुभारंभ स्व. भूपेंद्र सिंह जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

उक्त शिविर में क्षेत्रीय कार्यवाह अशोक अग्रवाल जी ने संबोधित करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे स्व. भूपेन्द्र सिंह जी के दोनों पुत्रों की तारीफ करते हुए कहाँ कि उनके दोनों पुत्र मैं देख रहा हूँ सतत अपने पिता के पदचिन्हों पर चलते हुए सदैव ऐसे सेवाभाव के कार्य कर रहें हैं ज्ञातव्य रहे श्री रघुवंशी जी की स्मृति ऐसे आयोजन सतत हो रहें हैं ।

उक्त शिविर में अपरान्ह तक 2500 के लगभग मरीजों का निःशुल्क पंजीयन हुआ , एवम विभिन्न डॉक्टर्स ने मरीजों को देखा। उक्त शिविर में मरीजों के लिए निःशुल्क जांच एवम दवाई के साथ साथ ऑपरेशन हेतु भी निःशुल्क भोपाल रैफर किया जाएगा।।


 आरोन क्षेत्र के ग्रामीण वर्ग का बड़ा वर्ग इस शिविर में शामिल हुआ।

उक्त कार्यक्रम को क्षेत्रीय कार्यवाह अशोक जी सहित, जिला पंचायत अध्यक्ष एवम अन्य लोगों ने संबोधित किया तथा स्व. रघुवंशी के परिवार को इस पुनीत कार्य हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।

उक्त शिविर में भूपेंद्र सिरसी, माधो सिंह, भानु प्रताप, रघुवीर सिंह, डॉ. रामवीर सिंह, गोविंद शर्मा, प्रमोद सक्सेना, श्रवण जैन, मुनेश जैन, इंद्राज दांगी, महेंद्र  सिंह, ब्रजेश सिंह, शत्रुधन सिंह, देवेंद्र तोमर, बगदार जाट, अंडी जाट, कुलदीप भादौर, दिव्यांशु, कुलदीप, दिलीप, मिथुन, विशाल, आदि उपस्थित रहे।।

दिग्विजय सिहं के गढ़ में कांग्रेस को दी हमेशा कांटे की टक्कर

बता दें कि भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे स्व. भूपेन्द्र सिंह रघुवंशी राघौगढ़ विधानसभा सभा से दो बार विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं और हर बार उन्होंने कांग्रेस को कांटे की टक्कर दी है. साल 2008 में हुए विधानसभा चुनाव में स्व. भूपेंद्र सिंह जी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिहं के गृह क्षेत्र में कांग्रेस की जीत मुश्किल कर दी थी। उस समय कांग्रेस प्रत्याशी मूलसिंह सिर्फ 6-7 हजार वोटों से चुनाव जीत सके थे पर  साल 2020 में वरिष्ठ भाजपा नेता भूपेन्द्र सिंह रघुवंशी का असमय निधन हो गया था. पिता जिस जनसेवा की विरासत को छोड़कर गये थे अब उनके दोनों पुत्र आनंद रघुवंशी और प्रबल रघुवंशी आगे बढ़ा रहे हैं.

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.