शिक्षा एवं समाज सेवा में सक्रियता को लेकर सम्मानित हुए जितेन्द्र ब्रह्मभट्ट, - गुना समाचार

Sponser

शिक्षा एवं समाज सेवा में सक्रियता को लेकर सम्मानित हुए जितेन्द्र ब्रह्मभट्ट,

 राजगढ़ | शिक्षक दिवस के मौके पर जिले के प्रसिद्ध यूथ मोटिवेटर एवं शिक्षक जितेन्द्र ब्रह्मभट्ट को राजगढ़ जिले के एक निजी स्कूल ने शिक्षा एवं समाज सेवा में सक्रियता को लेकर सम्मानित किया. राजगढ़ जिले के प्रतिष्ठित विद्यालय संस्कार एकेडमी पचोर में शिक्षक दिवस पूरे हर्षोल्लास से मनाया गया।

 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. आभा आनंद (एन एस एस ऑर्डिनेटर राजगढ़), विशिष्ट अतिथि जितेंद्र ब्रह्मभट्ट (शिक्षक शासकीय  प्राथमिक विद्यालय बारोद विकास खण्ड आरोन जिला गुना), अनिल सक्सेना ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन एवं स्व.अश्वनी कुमार शर्मा जी के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर किया गया।

विद्यालय प्रबंधन की ओर से  अध्यक्ष दीपक गोयल , कोषाध्यक्ष पंकज गोयल , डायरेक्टर सीमा गोयल, नितिन शर्मा, डॉ विकास शर्मा प्राचार्य भगवानदास वर्मा कोऑर्डिनेटर इरशाद अहमद ने मंचासीन मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का पुष्प गुच्छ,एवं माला द्वारा स्वागत किया।इसके बाद प्रबंधन की ओर से शाँल श्री फल स्मृति चिह्न देकर जितेंद्र ब्रह्मभट्ट डाँ.आभा आनंद, अनिल सक्सेना का सम्मान किया गया है।

छात्र छात्राओं को  संबोधित करते हुए जितेंद्र ब्रह्मभट्ट ने कहा कि, हम स्वयं को गौरवान्वित अनुभव करते है कि हम शिक्षक है। यह सब सम्मान पाकर राष्ट्र एवं समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है, कि हम समाज को जिम्मेदार नागरिक प्रदान करें। शिक्षा के साथ-साथ संस्कार एकेडमी छात्रों के पूर्ण व्यक्तित्व विकास के लिए कार्य कर रही है।  डॉक्टर आभा आनंद गुरु की महत्ता पर प्रकाश डाला ।अनिल सक्सेना ने अनुशासन का पालन करते हुए व्यक्तित्व निर्माण की बात ही।कार्यक्रम में जहां एक ओर रंगारंग प्रस्तुति दी गई।वही शिक्षकों द्वारा  छात्र छात्राओं को संबोधित किया गया।  कार्यक्रम का संचालन डारेक्टर विवेक शर्मा, रिषिका दुवे,प्राची गुप्ता द्वारा किया गया। अन्त में आभार छात्र संघ प्रभारी  वैष्णवी सक्सेना द्वारा किया गया। अन्तर्राष्ट्रीय स्तर,राष्ट्रीय स्तर के बाद पड़ोसी जिले में सम्मानित होने पर शुभचिंतकों एवं स्वजनों एवं उन के सभी शिष्यों ने बधाई दी।

यह भी पढ़ें -

 गुना निर्वाचन कार्यालय में डाटा एन्‍ट्री ऑपरेटर पद की निकली भर्ती, ऐसे कर सकते हैं आवेदन 

फैंस के लिए खुशख़बरी! Asia Cup 2022 के फाइनल में भी हो सकती है भारत VS पाकिस्तान की भिड़ंत, जानिए आखिर कैसे

 Custom Hiring Center Registration 2022 - किसान ट्रैक्टर थ्रेसर प्लाऊ सब एक साथ खरीदो, मिल रही है 10 लाख रूपये की सब्सिडी 

  किसानों के लिए खुशख़बरी, सिंघाड़े की खेती पर सरकार दे रही 21,250 रुपए, जानिए कैसे ले सकते हैं लाभ ।Agriculture News 

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.