हीरो मोटर्स कॉर्प में नौकरी के लिए सुनहरा मौका, 13 सितंबर को गुना सरकारी ITI कॉलेज में अप्रेंटिसशिप मेला | - गुना समाचार

Sponser

हीरो मोटर्स कॉर्प में नौकरी के लिए सुनहरा मौका, 13 सितंबर को गुना सरकारी ITI कॉलेज में अप्रेंटिसशिप मेला |

न्यूज़ डेस्क गुना समाचार |  जिलेभर के उन सभी ITI डिग्रीधारी विद्यार्थियों और अभ्यार्थियों को नौकरी का सुनहरा अवसर मिलने जा रहा है जो कि औद्योगिक इकाईयों में रोजगार का अवसर ढूंढ रहे हैं। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गुना में एक दिवसीय अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन 13 सितंबर को  किया का रहा है जिसमें हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड हरिद्वार संयंत्र के लिए 200 रिक्तियों के लिए भर्ती की जानी है।

इस एक दिवसीय अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन 13 सितंबर को प्रातः 10 बजे से शुरू होगा।

आवश्यक उम्मीदवारों के मापदंड कुछ इस प्रकार हैं

आयु -18 से 26 वर्ष (लड़का और लड़की दोनों के लिए)

आईटीआई उत्तीर्ण -  2019, 2020,2021, 2022 और 2022 अंतिम परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार

योग्यता - कक्षा दसवीं + आईटीआई एनसीवीटी या एससीबीटी

आईटीआई ट्रेड्स - फ़िल्टर, वेल्डर, टर्नर, एम्एम् व्ही, डीजल मैकेनिक, ट्रैक्टर मैकेनिक, मशीनिस्ट

कुल रिक्त पदों की संख्या -200 (लड़के और लड़कियां) FTE/ सरकारी अप्रेंटिस के लिए

वेतन

मासिक सीटीसी - 19662 रूपये/ मासिक , कटौती के बाद हाथ में वेतन 13666 ऐप+पीएफ

अन्य लाभ

ईएसआई, कैंटीन, वर्दी/जूते, चिकित्सा/समूह बीमा

नौकरी का कार्यकाल- कंपनी ट्रेनी योजना केवल फ्रेशर्स के लिए 1 वर्ष के लिए

गवर्नमेंट अपरेंटिस मंथली इन हैंड स्टाइपेंड - 13000 रूपये लगभग


यदि आप मेले में भाग लेना चाहते हैं तो आयोजन के दिन उक्त स्थान पर अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों एवं बायोडाटा CV/RESUME  लेकर दिनांक 13 दिसंबर 2022 मंगलवार प्रातः 10:00 बजे साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो अप्रेंटिसशिप हेतु भर्ती, अप्रेंटिसशिप नियमों एवं कंपनियों की शर्तों अनुसार की जाएगी अपरेंटिस से मेले में प्रतिभागी यात्रा बता दे नहीं होगा।

स्थान - शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गुना 

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.