Guna Weather News: मूसलाधार बारिश से पूरा गुना जिला हुआ जलमग्न , 34 एमएम बरसात हुई दर्ज - गुना समाचार

Sponser

Guna Weather News: मूसलाधार बारिश से पूरा गुना जिला हुआ जलमग्न , 34 एमएम बरसात हुई दर्ज

 

न्यूज़ डेस्क।  गुना जिले में 13 सितंबर से शुरु हुआ बारिश का दौर एक-दो दिन और जारी  रह सकता है ।मौसम  विभाग नेग्वालियर संभाग में भारी बारिश की चेतावनी दे रखी है।ऐसे में 15 सितंबर को भी बारिश का  दौर जारी रह सकता है।जिले में इस मानसून काफी बारिश हो चुकी है । 

1 जून से अब तक गुना जिले में  1401.5 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है।  यही नहीं यह सामान्य वर्षा का 133.0  प्रतिशत है ।इस  बात से अनुमान लगाया जा सकता है कि कितनी बारिश हुई है ।हालांकि  गत वर्ष  इस समय तक 1531.9 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई थी। गुना जिले में औसत वर्षा 1053.5 मिलीमीटर है।


 इस बार हुए बारिश के ताजा आंकड़ों की बात करें तो  अब तक गुना में  1237.8 मिलीमीटर,  बमौरी में 1116.8, आरोन में 1274.0, राघौगढ़ में 1504.0, चांचौड़ा में 1620.0 , जबकि कुमराज में 162.1 मिलीमीटर वर्ष दर्ज  की गई है। जिले में बीते  24 घंटे में भारी बारिश देखने को मिली है । अधीक्षक भू-अभिलेख द्वारा दी गई जानकारी की माने तो   बीते  24  घंटे  में  जिले में  34.1  मिलीमीटर औसत वर्षा  दर्ज की गई है ।


पिछले 24 घंटे में इतनी बारिश हुई

गुना शहर में 53.4 मिमी., 

बमोरी में 36.0 मिमी.

आरोन में 25.0 मिमी. 

राघौगढ़ में 44.0 मिमी. 

चांचौड़ा में 21.0 मिमी. 

कुंभराज में 25.0 मिमी.

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.