Guna News : दशहरा मैदान पर 51 फीट के रावण का दहन, नमी के चलते घास में आग लगाकर जलाना पड़ा पुतला - गुना समाचार

Sponser

Guna News : दशहरा मैदान पर 51 फीट के रावण का दहन, नमी के चलते घास में आग लगाकर जलाना पड़ा पुतला

 

न्यूज़ डेस्क।। गुना के दशहरा मैदान पर 51 फीट के रावण का दहन बीते दिन दशहरा के मौके पर किया गया । पूरे शहर में राम की यात्रा निकाली गई और आयोजन स्थल पर राम के नाम के जयकारे गूंजे। दशहरा मैदान पर पहले  राम और रावण का युद्ध हुआ और इसके बाद राम ने जलता हुआ तीर छोड़कर रावण के पुतले में आग लगाई । हालांकि नमी के चलते पहली बार में रावण का पुतला नहीं जल सका ।

इसके बाद घास में आग लगाकर पुतला जलाया गया ।वैसे आपको बता दें कि गुना में ही नहीं बल्कि मध्यप्रदेश के कई शहरों में बारिश की वजह से रावण का दहन बड़ी मुश्किल से हो पाया है। रावण का पुतला भीग जाने से घास, कैरोसीन का इस्तेमाल करके इसका दहन किया गया।

  कोरोना के बाद यह पहला मौका रहा है जब दशहरा को लेकर शहर वासियां में उत्साह रहा है। दशहरा मैदान पर भी रावण का दहन देखने के लिए  लोगों का हुजूम जमा हुआ। दशहरा मैदान पर हुए कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों  सहित  अधिकारी , कार्मचारी और  शहर के नागरिक मौजूद  रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.