सेवा सप्ताह में जरूरतमंदों की सेवा में अग्रणी लायंस क्लब, गांधी जयंती से 9अक्टूबर तक मनाया सेवा सप्ताह - गुना समाचार

Sponser

सेवा सप्ताह में जरूरतमंदों की सेवा में अग्रणी लायंस क्लब, गांधी जयंती से 9अक्टूबर तक मनाया सेवा सप्ताह


गुना समाचार न्यूज़ डेस्क । सेवाभावी संस्था लायंस सेंचुरियन क्लब गुना द्वारा 2 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक सेवा सप्ताह मनाया गया। सेवा सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न सेवा कार्य जरूरतमंद लोगों के लिए किये गए। 

महात्मा गांधी जी की 150 वीं जयंती के मौके पर 2 अक्टूबर से सेवाभावी संस्था लायंस सेंचुरियन क्लब द्वारा बच्चो के साथ सेवा सप्तहा प्रारंभ किया गया। जहां 4 अक्टूबर को विनायक खेड़ी में जाकर बच्चियों को कन्या भोजन एवं कपड़े वितरण किए गए तो वहीं 5 अक्टूबर को सड़क सुरक्षा पर हेलमेट वितरण किये गए। इसी क्रम में 6 अक्टूबर को 90 बच्चों द्वारा जैन मंदिर वासु पूज्य जिननालय पर पीस पोस्टर पेंटिंग महान पुरुषों की पेंटिंग बनाने की प्रतियोगिता की गई । 

आगे 8 अक्टूबर को मनवार गांव में जाकर नेत्र चिकित्सा शिविर लायन नेत्र अस्पताल के सहयोग से एवं शुगर कैंप द्वारा जरूरतमंदों को लाभ दिया गया और इसी के साथ 9 अक्टूबर को रोटरी क्लब के सहयोग से संचालित साई दृष्टि स्कूल में जाकर बच्चों के लिए कपड़े वितरण किए गए। इस सेवा कार्य के मुख्य सायजोक संजय अग्रवाल महू एवं धर्मेंद्र जैन डी के वीडियो द्वारा सारे नेक कार्य कराए गए देवेंद्र सोलंकी द्वारा इस सेवा कार्य में अच्छी भूमिका निभाई गई सभी मेंबरों ने रोज सहभागिता दे कर इस कार्य को अच्छा रूप दिया गया , सभी बरिष्ठ मेंबर (पूर्व अध्यक्ष ) ने अपना हर कार्य के लिए उत्तम सुझाव दिए गए , इस क्लब की अध्यक्षता नवनीत जैन एवं सेक्रेटरी सुकुमाल जैन कोषा अध्यक्ष अतुल गर्ग जी द्वारा पूरे कार्य में पूरा योगदान दिया गया।




कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.