जाट सोशल ग्रुप द्वारा महाराजा सूरजमल जी का बलिदान दिवस बनाया ! - गुना समाचार

Sponser

जाट सोशल ग्रुप द्वारा महाराजा सूरजमल जी का बलिदान दिवस बनाया !


न्यूज़ डेस्क | गुरुवार को जाट सोशल ग्रुप द्वारा महाराजा सूरजमल जी  के  बलिदान दिवस के मौके पर बड़ी संख्या में समाज जनों द्वारा भागीदारी बैठ की गई. जिसमें सर्वप्रथम महाराजा सूरजमल को सादर नमन करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए. जिसके बाद समाज जनों ने भागीदारी की बैठक मैं समाज को मजबूत करने के लिए कुछ बिंदुओं पर चर्चा की.

(1) जाट सोशल ग्रुप  ने विनायक खेड़ी विनायक पार्क में पौधारोपण किया था व एक गणेश जी का मंदिर का निर्माण कार्य किया था, उत्तर पार्क पर (राजू पंडित ब पारदी)असामाजिक तत्वों द्वारा कब्जा किया जा रहा है जो पेड़ लगाए थे उनको  तोड़ दिया है ,जाली चोरी कर ली है, इसकी जानकारी तहसीलदार साहब व एसडीएम साहब को दी जा चुकी है, उक्त प्रकरण में जाट समाज इकट्ठे होकर कलेक्टर को ज्ञापन देंगे!

(2)जाट सोशल ग्रुप की दूसरा और चौथे रविवार को मासिक बैठक आयोजित किया जाना.

3) जाट समाज के परिवारों का पूर्ण विवरण एकीकृत कर एक पत्रिका प्रकाशित करना है!

जाट युवाओं ने शिव मंदिर राधा कॉलोनी मैं कार्यक्रम हुआ, कार्यक्रम मैं वक्ता महेंद्र सिंह जाट ने बताया महाराजा सूरजमल जी 10 वर्ष की आयु में सेना बा दरबार के कार्यों में हाथ बांटना  शुरू कर दिया था उन्होंने अपने जीवन में लगभग 80 युद्धों में भाग लिया जिनमें वे कभी भी नहीं हारे इसी कारण उन्हें अजय महा योद्धा का जाता है ,

देवेंद्र सोलंकी (जाट)ने बताया महाराजा सूरजमल भवन निर्माण कला के बहुत बड़े ज्ञाता व जान कार थे उन्होंने डीग भरतपुर कुबेर आदि समेत ब्रिज मैं कई भव्य किलो का निर्माण किया भरतपुर के लोहागढ़ किला तो ऐसी सामारिक बनावट में बनाकर उसे कभी कोई नहीं जीत सका उन्होंने अनेकों महल बनवाए जिनमें डीग के जल महल भरतपुर के मेल प्रसिद्ध है उन्होंने गोवर्धन में भव्य सरोवर का मंदिर बनवाए!

अमन जाट ने बताया महाराजा सूरजमल जी को उनके धर्म हेतु किए गए कार्यों के लिए हिंदु सूरज व हिंदू हृदय सम्राट के नाम से जाना जाता है

अभिषेक जाट ABVP अध्यक्ष (पाटई) ने बताया राजा सूरजमल जी ऐसे योद्धा थे जो दोनों हाथों से तलवार चला लेते थे, इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे घनश्याम सिंह राणा, महेंद्र सिंह जाट, देवेंद्र सिंह जाट, अमित जाट, देवेंद्र सिंह राणा, अमन जाट ,अभिषेक जाट ,दुर्गेशजाट ,अजय जाट, सक्षम जाट जाट विजय जाट, रविजाट, आदि अंत में जैन सोशल ग्रुप के संचालक मंडल ने सभी का आभार व्यक्त किया और आगामी प्रोग्राम में अधिक से अधिक उपस्थिति हुक्का तो गांव को सफल करने की अपील की.


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.