JCI क्लब ने मनाया गणतंत्र दिवस और बसंत पंचमी, राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत रहा सेलिब्रेशन | GUNA SAMACHAR - गुना समाचार

JCI क्लब ने मनाया गणतंत्र दिवस और बसंत पंचमी, राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत रहा सेलिब्रेशन | GUNA SAMACHAR

न्यूज़ डेस्क गुना | आज 74 वें गणतंत्र दिवस और बसंत पंचमी का उत्सव राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत धूमधाम से जेसीआई पार्क में जेसीआई सदस्यों जेसी लेडी सदस्य एवं जेसी किड्स द्वारा मनाया गया । जिसमें हमने मुख्य अतिथि के रूप में हमारे सदस्य एवं पूर्व अध्यक्ष जेसी निधीश सोलंकी को बनाया जो कि JCI INDIA के SMA  के जोन वाइस चेयरमैन है जो अपने आप में गौरवान्वित स्थान हैं 

गणतंत्र दिवस के दिन एवं सभी लोग हर्ष और उल्लास के मनाने के साथ जेसी आई पार्क में झंडा वंदन किया ,बच्चों द्वारा गायन एवं देश भक्ति के ऊपर स्लोगन बोले गए , महिलाओं द्वारा सरस्वती वंदना गाकर बसंत पंचमी भी बनाई गई इसी क्रम में हमारे कोऑर्डिनेटर जेसी नीलेश हुए एवं जैसी नीलेश सिंघल द्वारा पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई गई अध्यक्ष पुनीत अग्रवाल एवं आईपीपी आशीष बंसल मंच पर मौजूद रहे एवं MOC जेसी गगन खुराना द्वारा कि गयी  एवं आभार सह सचिव जेसी नितिन पाराशर द्वारा दिया गया |
___________________________________________________________________________________

अब अपने धंधे से कमाएं १० गुना ज्यादा पैसा
डिजिटल मार्किट में ग्राहकों को है  आपका इंतज़ार 
सोशल मीडिया मैनेजिंग, डिजिटल मार्केटिंग के लिए 
अभी हमसे सम्पर्क करें
ईमेल करें - gunasamachar24x7@gmail.com
Whatsapp - 9009873486, 7999031366

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.