राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन लेकर पहुँच आदिवासी महासभा के लोग, पहले अधिकारियों ने लेने से किया इन्कार - गुना समाचार

Sponser

राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन लेकर पहुँच आदिवासी महासभा के लोग, पहले अधिकारियों ने लेने से किया इन्कार


गुना समाचार (GUNA NEWS) | अखिल भारतीय आदिवासी महासभा जिला इकाई  के तत्त्वधान में गुरुवार को अम्बेडकर भवन गुना में आदिवासियों की समस्याओं को लेकर एक आम सभा का आयोजन किया गया| जिसमे घनश्याम आदिवासी, ओर शंकरलाल खटीक द्वारा संयुक्त रूप से प्रेसनोट जारी कर बताया कि जैसा कि भारत और मध्यप्रदेश की राज्य सरकार अमृत महोत्सव मना रही है पर ये अमृत महोत्सव किसके लिए है आप सब जानते है कि 2014 के बाद देश मे एक अराजकता का माहौल बन चुका है और मौजूदा सरकार, लोगो को उनके धर्म और जाति के आधार पर बांट रही है या बांट दिया है|

आगे कहा कि, केंद्र में भाजपा की सरकार जब से आई है तब से आदिवासी और दलित समुदाय के लोगो के ऊपर हमले शुरू हो गए है| आये दिन इन समुदाय के लोगो के ऊपर शारीरिक, मानसिक, आर्थिक, और राजनीतिक हमले ये सरकार की साजिश है और अनुस्मृति के अनुरूप कार्य कर रही है सरकार की निजीकरण नीति इसका बड़ा उदहारण है  जिन सरकारी स्कूलों में   ग़रीब  ओर ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे पढ़लिख रहे थे उन्हें बंद करा कर प्राइवेट करा दिए है ताकि इन वर्गों के बच्चों से शिक्षा दूर रहे , और यही हाल सरकारी अस्पतालों में है  इनको भी प्रायवेट कर दिया गया है या करने का प्लान बना रही है  जिससे कि ग़रीब ओर गाँव मे रहने बाले समुदाय को  निरक्षर रहने दिया जाए ,और मध्यप्रदेश में भी पिछले 20 सालों से भाजपा की सरकार है जिसने आदिवासियों के समस्त अधिकार छीन लिए है| 

मध्यप्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह  सार्वजनिक रूप से दिखवा जरूर करते है पर  इनके अधिकारों पर भी हमला भी करते है ,देश मे जहाँ भी भाजपा की सरकार है वहाँ  आदिवासी ओर दलित समाज के ऊपर हमले हुए है अभी राजस्थान में एक दलित मासूम बच्चे की सिर्फ इस लिये हत्या कर दी गई क्योकि उस मासूम ने ऊँची जाती बाले स्कूल मास्टर की मटकी से पानी पी लिया था इससे ज्यादा घिनोना कृत्य हो ही नही सकता है,

ऐसी समस्याओं को लेकर पार्टी ने राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जिसमें पार्टी के कार्यकर्ता को ज्ञापन देने में काफी इंतजार करना पड़ा क्योंकि जैसे ही 2:30 बजे ज्ञापन देने कलेक्ट्रेट पहुंची तो कोई भी अधिकारी ज्ञापन लेने में मौजूद नहीं था जैसे ही ज्ञापन मैं शामिल लोगों ने अंदर घुसने का प्रयास किया तो पुलिस ने रोका और तुरंत अधिकारियों को फोन लगाया|

सूचना मिलते ही एक अधिकारी नहीं तुरंत किन-किन अधिकारी मौके पर पहुंच गए और लोगों को शांत कर ज्ञापन लिया जिसमें जिसमें एसडीएम वीरेंद्र सिंह बघेल ने पहुंच कर ज्ञापन लिया|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.