दिव्यांग की जमीन पर अवैध कब्ज़ा, शिकायत लेकर पहुंचा एसडीम के पास - गुना समाचार

Sponser

दिव्यांग की जमीन पर अवैध कब्ज़ा, शिकायत लेकर पहुंचा एसडीम के पास

 


गुना |  बुधवार को एक अनुसूचित जनजाति के दिव्यांग व्यक्ति की 20 बीघा जमीन पर अवैध कब्जा होने का मामला सामने आया. दिव्यांग युवक अपनी शिकायत लेकर एसडीम कार्यलय पहुंचा. बमौरी तहसील के ग्राम पराँठ का रहने वाले युवक आरोप है कि कुछ लोगों ने उसकी 20 बीघा जमीन पर अवैध कब्ज़ा कर रखा है और उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.

युवक के मुताबिक उसने बमौरी थाना एवं सीएम हेल्पलाइन पर कई बार शिकायत दर्ज करवाई है पर आज तक मामले का कोई निराकण नहीं हुआ है. दिव्यांग युवक का आरोप है कि गाँव के ही एक परिवार ने पैसे की दम पर जबरन कब्जा किया है जिसमें तहसीलदार भी सहभागी है. युवक के मुताबिक उसने तहसील बमौरी, थाना बमौरी और जन सुनवाई के माध्यम से कई बार आवेदन किया हैं पर अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है. युवक का आरोप बमौरी तहसीलदार पर भी है उसका कहना कि उसे बमौरी तहसीलदार की तरफ से धमकियाँ मिल रही है कि जब तक वह शिकायत वापस नहीं लेता तब तक कोई कार्यवाही नहीं होगी.

बता दें कि बामौरी तहसील के ग्राम पराँठ में रहने वाला शिकायतकर्ता अमर सिंह पुत्र भैयालाल सहरिया है जो कि एक हाथ और दोनों पैरों से दिव्यांग है. 

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.