Guna Samachar - नवीन क्षेत्रों में सहकारी सोसाइटी बनाने पर जोर, कलेक्टर ने बुलाई अधिकारियो की बैठक - गुना समाचार

Sponser

Guna Samachar - नवीन क्षेत्रों में सहकारी सोसाइटी बनाने पर जोर, कलेक्टर ने बुलाई अधिकारियो की बैठक


गुना | प्रदेश में समाज के कमजोर वर्गों के शोषण को रोकने एवं सामाजिक आर्थिक विकास को सुनिश्चित करने के लिए सरकार स्वैच्छिक सहकारी संस्थाओं के गठन पर जोर दे है इसी के चलते जिला कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए. ने भी जिला विशिष्ठ क्षेत्रों-सेक्टरों की पहचना करने और इन चिन्हित क्षेत्रों में  विस्तार गतिविधियों को प्रारंभ करने के लिए जिला स्तरीय कोर कमेटी की बैठ की. 

बैठक में कलेक्टर द्वारा मासिक बैठकों का आयोजन कर समीक्षा करने, विभागीय सदस्यों को लक्ष्य आवंटित करने, विषय विशेषज्ञों को बुलाकर प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन करने तथा प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गए। आयोजित बैठक में नवीन क्षेत्रों के चिन्हांकन करने हेतु जिला स्तर पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, विशेषज्ञों आदि की भागीदारी से जिला स्तर पर संभावित नये क्षेत्रों की पहचान करने हेतु विशेष अभियान चलाये जाने एवं स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम/ कार्यशाला आयोजित किये जाने हेतु निर्देश जारी किये गये। कार्यक्रम के सदस्य सचिव, श्री मुकेश कुमार जैन उप आयुक्त सहकारिता गुना द्वारा सहकारी संस्थाओं के पंजीयन की व्यवस्था के संबंध में यह जानकारी दी गई। आमजनता के द्वारा विभागीय पोर्टल पर ऑनलाईन कार्यवाही कर सहकारी समितियों के पंजीयन की पारदर्शी व्यवस्था बनाई गई है। जिसके तहत ऑनलाईन आवेदन किये जा सकते है।


उक्त कोर ग्रुप की बैठक में मुख्य कार्यपालनअधिकारी जिला पंचायत श्री विवेक कुमार रघुवंशी, सहायक संचालक एवं प्रभारी जनसंपर्क अधिकारी श्री बी.के. माथुर, उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास श्री अशोक कुमार उपाध्याय, उप संचालक पशुपालन डॉ. आरपीएस भदौरिया, उप संचालक उद्यानिकी श्री ए.के. राजपूत, सहायक संचालक मत्स्योद्योग श्री शेख फिरोजुद्दीन पाशा, जिला परिवहन अधिकारी श्री रवि बरेलिया, जिला प्रबंधक उद्योग एवं व्यापार केन्द्र श्री एनएल श्रीवास्तव, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एसव्ही जैन, प्रतिनिधि, जिला सहकारी संघ मर्यादित गुना, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित गुना, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, गढ़ा कोआपरेटिव बैंक लि०गुना, महाप्रबंधक, एलडीबी गुना, सदस्यगण उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.