गुना आफत की बारिश - दो महिलाओं की होनी थी डिलीवरी, आर.डी.इफ.सी. टीम ने किया सुरक्षित रेस्क्यू - गुना समाचार

Sponser

गुना आफत की बारिश - दो महिलाओं की होनी थी डिलीवरी, आर.डी.इफ.सी. टीम ने किया सुरक्षित रेस्क्यू


गुना समाचार (WEATHER GUNA)  -  जिले में पिछले 3 दिनों में हुई मूसलाधार बारिश ने सिंध, गुनिया और पार्वती नदी के उफ़ान पर होने से क्षेत्रों को बाढ़ प्रभावित कर दिया है और प्रशासन पूरे जोर के साथ निचले इलाकों में फंसे लोगों को बचाने में जुटा हुआ है। इसी बीच चाचौड़ा तहसील की ग्राम सांकखुर्द में ऐसा मामला देखने को मिला जहां पर दो गर्भवती महिलाओं को आईडीएफसी टीम रेस्क्यू करने पहुंची और स्वास्थ्यकर्मियों की देखरेख में सफलतापूर्वक सुरक्षित दोनों गर्भवती महिलाओं को रेस्क्यू किया गया| इस मौके पर तहसीलदार, नायाब तहसीलदार और स्वास्थ्य विभाग अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

इससे पहले बमोरी तहसील के ग्राम पिपल्या में पार्वती नदी के तेज बहाव में फंसे सीताराम मीना, हरगोविंद मीना एवं हंसराज मीना को गुना जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में एसडीआरएफ टीम द्वारा सकुशल रेस्क्यू कर बचाया गया था।

यह भी पढ़ें -

Crime News : अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

नदी में बहने से महिदपुर के सरपंच की मौत, CM राइज स्कूल को निजी भूमि दानकर पेश की थी मानवता की मिसाल | GUNA SAMACHAR

गुनिया नदी के कहर से प्रभावित परिवारों का सर्वे करने पहुंचे कांग्रेस पदाधिकारी



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.