जिले में नदी-नालों के उफान के चलते धारा 144 लागू | GUNA SAMACHAR - गुना समाचार

Sponser

जिले में नदी-नालों के उफान के चलते धारा 144 लागू | GUNA SAMACHAR

 गुना समाचार ( GUNA NEWS)  - पिछले 72 घंटे में जिलेभर में हुई मूसलाधार बारिश के चलते जिले के अन्य सभी नदी नाले तालाब बांध सभी उफान पर हैं जिनसे कई क्षेत्रों में जनजीवन पूरी तरीके से प्रभावित हो गया है और कई दुर्घटनाएं जिलेभर से सामने आ रही हैं | इसी के मद्देनजर रखते हुए जिला कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी आदित्य सिंह द्वारा पूरे जिले में प्रभावित क्षेत्रों में धारा 144 लागू की गई है।

वर्तमान में जिले में हो रही भारी बारिश एवं आगामी समय में भारी बारिश की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए जिले कलेक्टर ने यह फैसला लिया है . जन-माल की सुरक्षा हेतु जिले के विभिन्न जल स्रोतों नदियों तालाबों बांधो झरनों एवं अन्य संबंधित पर्यटन स्थलों आदि पर प्रतिकूल परिस्थितियों से बचने के लिए कलेक्टर द्वारा दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अंतर्गत जिले की संपूर्ण राजस्व सीमा क्षेत्र अंतर्गत प्रतिबंधक आदेश जारी किए गए हैं।

अनुविभाग- गुना
सिंगवासा तालाब, गोपालपुरा तालाब, भुजरिया तालाब, केदारनाथ स्थित बाबडी एवं झरना, बजरंगगढ किले के पीछे स्थित चोपेट नदी, चोपट नदी बजरंगगढ विसर्जन स्थल पुल के पास , हिलगना तालाब, मकरावदा परियोजना, बाडिया नाला परियोजना, रामपुर डेम, भैंसाडोरी तालाब, सामरसिंगा तालाब, अनुविभाग-गुना अन्तर्गत अत्यधिक जलभराव वाले अन्य क्षेत्र ।
अनुविभाग- आरोन
सिंध नदी- सेमरा खेडा, बरोद की नदी पर दोनों तरफ रास्ता, सिंध नदी - गोविन्दपुर, देहरीकला नदी के पुल पर दोनों तरफ रास्ता, सिंध नदी - कुंदौली, परासरी नदी के पुल पर दोनों तरफ रास्ता, हुसैरपुर नदी- हुसैनपुर, हुसैनपुर कॉलोनी के नदी पुल पर दोनों तरफ रास्ता, सेंधुआ नदी - भादौर से गुना रोड नदी के पुल पर दोनों तरफ रास्ता, अनुविभाग-आरोन अन्तर्गत अत्यधिक जलभराव वाले अन्य क्षेत्र ।

अनुविभाग-राधौगढ
गोपीकृष्ण सागर बांध, संजय सागर बांध, कुबंर पुरा तालाब, डोंगर तालाब, राजीव सागर बांध, सुमेरी तालाब, गोविन्दपुरा तालाब, पार्वती नदी, चौपड नदी, कांठी नदी, सारसहेला नदी, टेम नदी, भडेर नदी, गोचा नदी, गुंजारी नदी, सागर बरखेडा मार्ग का नाला, रामनगर-सागर रोड का नाला, अनुविभाग-राधौगढ अन्तर्गत अत्यधिक जलभराव वाले अन्य क्षेत्र ।

अनुविभाग-चांचौडा
खानुपरा तालाब, चांचौडा तालाब, देदला तालाब, वरकुंआ तालाब, उमरथाना तालाब, पिप्लीया खुशाल, महेशपुरा तालाब, ब्रम्हापुरा तालाब, भोजपुरा तालाब, हाथीपुरा तालाब, गौमुख तालाब, नीलवे तालाब, अनुविभाग-चांचौडा अन्तर्गत अत्यधिक जलभराव वाले अन्य क्षेत्र ।

जारी आदेश अनुसार शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारी तथा आपदा प्रबंधन कार्य मे लगे हुये अधिकारी/कर्मचारीगण एवं अन्य जन उक्त आदेश से मुक्त रहेंगे।

 यह भी पढ़ें -

गुना आफत की बारिश - दो महिलाओं की होनी थी डिलीवरी, आर.डी.इफ.सी. टीम ने किया सुरक्षित रेस्क्यू

Crime News : अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

खाटू श्याम बाबा के जयकारों के साथ धूमधाम से निकली निशान यात्रा

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.