गुनिया नदी के कहर से प्रभावित परिवारों का सर्वे करने पहुंचे कांग्रेस पदाधिकारी - गुना समाचार

Sponser

गुनिया नदी के कहर से प्रभावित परिवारों का सर्वे करने पहुंचे कांग्रेस पदाधिकारी

 गुना समाचार ( Guna News) |  शहर में विगत तीन दिनों से मुसलाधार बारिश ने गुनिया नदी को उफान पर ला दिया है और इससे सटे कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालत कर दिए हैं. सोमवार को वार्ड क्रमांक 31 में जिला कांग्रेस के पदाधिकारी और पार्षदगण अपनी टीम के साथ पीड़ित परिवारों का जायजा लेने पहुंचे और उनका हलचल जाना.

कांग्रेस ने करीबन 200 से 500 घरों का सर्वे किया गया जिनकी स्थिति बहुत दयनीय है, हालांकि प्रशासन अभी तक इनका हाल जाने नहीं पहुंचा| कुछ परिवार का राशन पानी पूरी तरह खराब हो चुका है एवं घरों में रहने के लिए मुश्किल हो रहा है वहीँ कुछ लोग पड़ोसी घर में रहकर अपना समय निकाल रहे हैं |  इलाके में बाढ़ की स्थिति के दौरान पड़ोसियों ने एक दूसरे को रहने की जगह दी एवं पानी में कंधे पर बैठा बैठा कर अपने घरों में ले जाकर बचाया|



गुनिया नदी से जलमग्न हुए वार्ड क्रमांक 31 में सर्वे के दौरान कांग्रेस के पार्षद रजनीश शर्मा एवं वार्ड पार्षद विजय कुशवाहा सहित अनेक कांग्रेसी के पार्षदगण एवं पदाधिकारी मौजूद रहे एवं लोगों का हाल-चाल जाना|

यह भी पढ़े -

Bahubali और RRR को इस छोटे बजट की फिल्म ने पछाड़ा, IMDb ने दी 10 में 9.9 रैंकिंग 

सैनिक विहार कॉलोनी की पुलिया पर फसी कचरा गाड़ी, स्थानीय लोगों ने फंड जुटा कर बनवाई थी

हवा में झूलते आलू की खेती, किसानों के लिए किस तरह हो सकती है फायदेमंद

 मध्यप्रदेश के किसानों के लिए बड़ा तोहफा, बनाया गया ऐसा गजब का APP जिससे घर बैठे ही बेच सकेंगे फसल



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.