Guna Samachar - बिगिनर्स कोर्स सेल्फ लर्निंग मोड्यूल प्रशिक्षण प्रारम्भ, विकास खण्ड स्तर पर होगे आयोजित - गुना समाचार

Sponser

Guna Samachar - बिगिनर्स कोर्स सेल्फ लर्निंग मोड्यूल प्रशिक्षण प्रारम्भ, विकास खण्ड स्तर पर होगे आयोजित

Bharat Scout and Guide Guna

गुना समाचार ( Guna New ) | भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ गुना के वार्षिक कार्यक्रमानुसार जिला मुख्य आयुक्त आलोक जैन एवं जिला कमीशनर जिला शिक्षा अधिकारी चन्द्रशेखर सिसोदिया के मार्गदर्शन में संचालित वार्षिक गतिविधियों के अन्तर्गत विकास खण्ड स्तर बिगिनर्स कोर्स  सेल्फ लर्निंग मोड्यूल प्रशिक्षण उत्कृष्ट विद्यालय गुना में  आयोजित किया गया। 

कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए जितेन्द्र ब्रह्मभट्ट डी ओ सी ने बताया कि जिला संघ गुना द्वारा विकास खण्ड स्तर पर यह प्रशिक्षण अलग-अलग तारीख में रखा गया है।जिसमें उस विकास खण्ड के अप्रशिक्षित शिक्षक शामिल होंगे, जो अपने विद्यालय में स्काउट गाइड की गतिविधियों को संचालित करना चाहते है। इसके बाद उनको सात दिन आवासीय का प्रशिक्षण दिया जायेगाऔर जिला संघ गुना की ओर से दल संचालित करने की अनुमति प्रदान की जायेगी। 

प्रशिक्षण का शुभारंभ स्काउट की प्रार्थना से किया गया।जिला प्रशिक्षण आयुक्त कब हरिदत्त शर्मा ने स्काउट गाइड की अवधारणा, उत्पत्ति, भारत में स्काउटिंग और संगठन से अवगत कराया। जिला प्रशिक्षण आयुक्त प्रताप नारायण मिश्रा ने दल पंजीयन और दल संचालन यूनिफॉर्म युवा एवं वयस्क का एडवांसमेंट तथा संघ के संगठनात्मक स्वरूप बारे में जानकारी दी।जिला सहा आयुक्त सुरेन्द्र शर्मा ने नियम प्रतिज्ञा पर चर्चा की।जिला काँउन्सलर रोवर क्रू सुनील कुमार रघुंवशी ने स्काउट से जुडकर शिक्षकों को क्या क्या लाभ होगे उस पर चर्चा की।अन्त में ओपन सत्र में डी ओ सी जितेन्द्र ब्रह्मभट्ट ने  प्रश्नों के जबाब देते आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें -

 शहर की शान बने जितेन्द्र ब्रह्मभट्ट, ह्यूमैनिटेरियन एक्सीलेंस सोशल इंफेक्ट अवार्ड 2022 से नवाजा गया 

Bahubali और RRR को इस छोटे बजट की फिल्म ने पछाड़ा, IMDb ने दी 10 में 9.9 रैंकिंग 

Guna Weather Update :भारी बारिश का येलो अलर्ट, अतिवृष्टि की दी गई चेतावनी

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.