Guna Weather Update :भारी बारिश का येलो अलर्ट, अतिवृष्टि की दी गई चेतावनी - गुना समाचार

Sponser

Guna Weather Update :भारी बारिश का येलो अलर्ट, अतिवृष्टि की दी गई चेतावनी


गुना मौसम (Guna Weather News )। पूरे मध्य प्रदेश में बारिश का दौर चल रहा है जिसकी वजह से कई जगह नदी नाले उफान पर हैं। 20 अगस्त को ही प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

जिन जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया उनमें गुना जिला भी शामिल है। गुना जिले में अगले 3 दिनों तक अतिवृष्टि होने की संभावना बनी हुई है जिससे लोगों की समस्याएं बढ़ सकती हैं।

मौसम विभाग की माने तो मध्यप्रदेश के सिवनी, मंडला, कटनी सहित सागर, छतरपुर, पन्ना, बड़वानी, बुरहानपुर, इंदौर, झाबुआ, खंडवा, खरगोन, उज्जैन, नर्मदा पुरम, हरदा, बैतूल, भोपाल, रायसेन, राजगढ़, सीहोर, विदिशा, ग्वालियर चंबल, दतिया, गुना, अशोकनगर में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

गुना जिले के क्षेत्र में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है। रविवार और सोमवार को 100% बारिश की संभावना है वहीं 16 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।

यह भी पढ़ें -



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.