पार्वती नदी का विकराल रूप - 2 दिनों से फंसे ग्रामीण को रेस्क्यू करने पहुंची आर.डी.इफ.सी. टीम - गुना समाचार

Sponser

पार्वती नदी का विकराल रूप - 2 दिनों से फंसे ग्रामीण को रेस्क्यू करने पहुंची आर.डी.इफ.सी. टीम

गुना मौसम समाचार (Weather News Guna ) - विगत तीन दिनों से भारी बारिश के चलते गुना जिले के कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति है। जहां नज़र डालो वहां पानी ही पानी है खासकर के निचले इलाकों में गंभीर हालत है और उन लोगों की चिंता बरकरार है क्योंकि मौसम खुलने का नाम नहीं ले रहा है। 




मौसम विभाग द्वारा 26 अगस्त तक बारिश होने की संभावना जताई जा रही हैं। भारी बारिश के चलते पार्वती  नदी का विकराल रूप सामने आया है जिससे कई ग्रामीण क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात हैं और आवागमन की सभी रास्ते बंद हो गए हैं। पिछले 2 दिनों से बमोरी के ग्राम पिपल्या में पार्वती नदी के तेज बहाव में फंसे सीताराम मीना, हरगोविंद मीना एवंहंसराज मीना को जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में एसडीआरएफ टीम द्वारा सकुशल रेस्क्यू कर बचाया गया। जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन में की गई उक्त त्वरित कार्यवाही पर सकुशल बचाए गए लोगों ने जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया |


यह भी पढ़ें -


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.