BIG BREAKING:केंद्र सरकार ने पीएफआई पर लगाया 5 साल का बैन, गुना पुलिस ने भी पकड़े दो PFI कार्यकर्ता - गुना समाचार

BIG BREAKING:केंद्र सरकार ने पीएफआई पर लगाया 5 साल का बैन, गुना पुलिस ने भी पकड़े दो PFI कार्यकर्ता

 

 न्यूज़ डेस्क। केंद्र सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पर पांच  साल का बैन लगा दिया है । दरअसल गृह मंत्रालय ने पीएफआई को  गैर-कानूनी संस्था घोषित कर दिया है । अब यह संस्था देश में किसी भी प्रकार की  गतिविधियों  को संचालित नहीं कर सकती है।बता दें कि पिछले कुछ दिनों से पीएफआई के खिलाफ पूरे देश में कार्रवाई  हुईं और इस दौरान कई जगह छापेमारी भी की गई है।

गुना पुलिस ने भी PFI के दो कार्यकर्ता पकड़े
 बता दें कि बीते  दिनों पी-एफआई नेटवर्क से जुड़े लोगों पर एनआईए, ईडी और एसटीएफ की कार्रवाई चली। दैनिक भास्कर की रिपोर्ट की माने तो इस मामले में ही गुना पुलिस ने भी दो कार्यकर्ताओं को पकड़ा।हालांकि इनमें से एक को पूछताछ  के बाद छोड़ दिया है।
|
गुना कैंट थाना की पुलिस ने सोमवार देर रात को  इंटेलिजेंट  इनपुट के आधार पर  घौसी पुरा इलाके के रहने वाले मोहसिन कुरैशी  उम्र 27  व हड्डी मील से  तालिब उम्र 26 साल नाम के युवका को पूछताछ के लिए उठाया था । पर प्रारंभिक पूछताछ के बाद तालिब को छोड़ दिया लेकिन  मोहसिन  पर पुलिस ने पूछताछ करने के उपरांत जेल भेजने की कार्रवाई कर दी।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.