Crime News- पुलिस के हाथ चढ़े क्रिकेट सटोरिये, कैंट थाना पुलिस ने नौ को किया गिरफ्तार - गुना समाचार

Sponser

Crime News- पुलिस के हाथ चढ़े क्रिकेट सटोरिये, कैंट थाना पुलिस ने नौ को किया गिरफ्तार

गुना समाचार न्यूज़ डेस्क | क्रिकेट मैच पर सट्ठा खिलवाने वाले एक गिरोह को बुधवार रात को कैंट थाना पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ लिया है. शहर से सटे हुए  ग्राम मावन में 9 लोगों को क्रिकेट मैच के हिसाब-किताब  करते हुए पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने इन आरोपियों से कुछ मोबाइल  और करीब 26790 रूपये नगद बरामद हैं.

पुलिस के मुताबिक, 28-29 सितंबर की मध्यरात्रि को गुप्तसूत्र से जानकारी मिली कि कुछ सटोरिये भारत-दक्षिण अफ्रीका एवं इंग्लैंड-पाकिस्तान के मैचों सट्टे से हुई कमाई का हिसाब किताब ग्राम मावन में फीटर के पास एक खेत में टोर्च की रौशनी में कर रहे हैं. सूत्र से मिली जानकारी पर कैंट पुलिस की एक विशेष टीम मौके पर पहुंची और सटोरियों को रंगे हाथ पकड़ लिया।

पुलिस की जानकारी के मुताबिक पकड़े गए सटोरियों में सत्येन्द्र उर्फ गप्पू पुत्र लक्ष्‌मण सिंह यादव उम्र 28 साल निवासी खटीक मोहल्ला, शिवकुमार पुत्र लालाराम शर्मा उम्र 21 साल निवासी कालापाठा, गोपाल पुत्र लक्षमण सिंह यादव उम्र 32 साल निवासी खटीक मोहल्ला, गौरव पुत्र राकेश राठौर उम्र 26 साल निवासी खटीक मोहल्ला, बिट्टू पुत्र बल्ला राठौर उम्र 21 साल निवासी खटीक मोहल्ला, हनी पुत्र पुरुषोत्तम राठौर उम्र 19 साल निवासी कैंट चौराहा, बल्ला पुत्र रामसिंह राठौर उम्र 50 साल निवासी खटीक मोहल्ला, मनीष पुत्र बाबूलाल ग्वाल उम्र 30 साल निवासी घोसी मोहल्ला एवं विजय पुत्र भगवानलाल कुशवाह उम्र 42 साल निवासी कालापाठा हैं। 

सटोरियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने मीडिया को आठ मोबाइल व अन्य सट्टा उपकरणों सहित 26790 रुपये नकद जब्त किए जाने की जानकारी दी। उक्त सभी आरोपियों में मामला दर्ज कर लिया गया है. 


यह भी पढ़ें -

गुना जिले के मकान मालिक हो जाए सावधान! किराएदार रखने से पहले जरूर करें ये काम

गुना कलेक्टर का फरमान, सोशल मीडिया पर एक गलत पोस्ट करना पड़ सकता है भारी 

Navratri Special: बेहद चमत्कारिक है गुना जिले में स्थित माता का यह मंदिर, भक्तों को तीन रूपों में दर्शन देती हैं देवी मां

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.