Breaking : अतिवर्षा के चलते जिले के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित, कलेक्टर ने जारी किया आदेश - गुना समाचार

Sponser

Breaking : अतिवर्षा के चलते जिले के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

 

गुना समाचार  न्यूज़ डेस्क।  जिले में पिछले 24 घंटे में हो रही ही बारिश  के चलते  कलेक्टर ने  स्कूलों में अवकाश  घोषित कर दिया है ।  कलेक्टर की आदेश की माने तो  जिले  में  भारी बारिश  के चलते एक दिन के अवकाश की घोषणा की गई है। 

गुना जिले में हो रही अतिवर्षा को देखते हुए गुना कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए. ने सभी शासकीय/ निजी/ सीबीएसई बोर्ड/मदरसा  विद्यालय में आज 15 सितंबर 2022 को अवकाश घोषित किया है। 


पिछले 24 घंटे में घंटे जिले में भारी बरसात दर्ज की गई है। जिले में पिछले 24 घंटों के दौरान  करीब 34  एमएम बरसात दर्ज की गई है।वहीं गुना शहर में 53.4 मिमी., बमोरी  तहसील में 36.0 मिमी. , आरोन में 25.0 मिमी. , राघौगढ़ में 44.0 मिमी., चांचौड़ा में 21.0 मिमी.  और कुंभराज में 25.0 मिमी. बारिश दर्ज की गई है।

यह ख़बर  भी पढ़े---- मूसलाधार बारिश से पूरा गुना जिला हुआ जलमग्न , 34 एमएम बरसात हुई दर्ज


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.