बीती शाम शहीद और वीरांगनाओं के नाम रहा भारत पर्व | Guna Samachar - गुना समाचार

Sponser

बीती शाम शहीद और वीरांगनाओं के नाम रहा भारत पर्व | Guna Samachar

न्यूज डेस्क गुना| बीती शाम स्वराज संस्थान द्वारा आयोजित भारत पर्व कार्यक्रम मानस भवन गुना में हुआ ।  जिसमें अंतर्द्वंद सोसाइटी भोपाल के  कलाकारों द्वारा नृत्य नाटिका वीरांगना का मंचन किया गया। नाटक का निर्देशन संघ रत्ना बनकर ने किया। संघरत्ना मध्य प्रदेश नाट्य विद्यालय भोपाल से प्रशिक्षित युवा रंग निर्देशिका हैं और लगातार 12 वर्षों से रंगमंच के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रही हैं। उन्होंने कई नाटकों के निर्देशन के साथ ही कई राष्ट्रीय मंचों पर अपने शहर और ग्रुप का प्रतिनिधित्व भी किया है। 

गुना शहर के नाट्य विद्यालय से प्रशिक्षित युवा रंगकर्मी मधुर जैन (विनर प्रोडक्शन) से हमने बात की । उन्होंने कहा कमाल का निर्देशन और उम्दा अभिनय रहा। संघरत्ना और मैं एक साथ मध्य प्रदेश नाट्य विद्यालय प्रथम सत्र के विद्यार्थी रहे हैं । और एक दूसरे के काम को बहुत नजदीक से देखा समझा है संघरत्ना तुम न केवल अच्छी निर्देशिका हो। बल्कि एक बहुत अच्छी कोरियोग्राफर भी हो और तुम्हारी यही खूबी तुम्हारे काम में भी दिखती है। 10 वर्ष बाद तुमसे मिलना हुआ लेकिन आज भी वही ऊर्जा और अपने काम के प्रति वही निष्ठा और लगन देख कर बहुत खुशी हुई। तुमसे इतने वर्षो बाद मिलना एक सुखद अनुभव रहा।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.