पी एम आवास में किया फर्जीवाड़ा, कलेक्टर ने ब्‍लॉक समन्‍वयक, सचिव और पी सी ओ को निलंबित कर FIR दर्ज़ करवाई। Guna Samachar - गुना समाचार

Sponser

पी एम आवास में किया फर्जीवाड़ा, कलेक्टर ने ब्‍लॉक समन्‍वयक, सचिव और पी सी ओ को निलंबित कर FIR दर्ज़ करवाई। Guna Samachar


 न्यूज डेस्क गुना। जिले की जनपद पंचायत बमोरी की ग्राम पंचायत अकोदा में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अन्‍तर्गत 06 आवासों में संबंधित हितग्राहियों के आवास के स्‍थान पर अन्‍य व्‍यक्ति के आवास के जियोटेग कर राशि भुगतान करना पाया गया था। प्रकरण की वस्‍तुस्थिति की जांच कराई गई, जिसमें सचिव, पी.सी.ओ. एवं ब्‍लॉक समन्‍वयक प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) को दोषी पाये जाने पर संबंधित सचिव एवं पी.सी.ओ. को निलंबित कर सचिव के विरुद्ध एफ.आई.आर. दर्ज कराई गई है तथा ब्‍लॉक समन्‍वयक प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की संविदा सेवाएं समाप्‍त की गई हैं।

उक्‍त प्रकरण में कलेक्‍टर श्री फ्रेंक नोबल ए० द्वारा श्री नेमीचंद धाकड़ ब्‍लॉक समन्‍वयक प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) जनपद पंचायत बमोरी को संविदा सेवा समाप्‍त हेतु कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया था। इसके उपरांत ब्‍लॉक समन्‍वयक श्री धाकड़ द्वारा कारण बताओ सूचना पत्र का उत्‍तर प्रस्‍तुत किया गया। ब्‍लॉक समन्‍वयक श्री नेमीचंद द्वारा प्रस्‍तुत उत्‍तर संतुष्टिपूर्ण न पाये जाने पर कलेक्‍टर द्वारा श्री नेमीचन्‍द धाकड़, ब्‍लॉक समन्‍वयक, जनपद पंचायत बमोरी, वर्तमान पदस्‍थापना राधौगढ़ की संविदा सेवा तत्‍काल प्रभाव से समाप्‍त की गई हैं।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.