JCI ने जरूरतमंदों को कपड़े बांटकर मनाया सक्रांति लोहरी पर्व। GUNA SAMACHAR - गुना समाचार

JCI ने जरूरतमंदों को कपड़े बांटकर मनाया सक्रांति लोहरी पर्व। GUNA SAMACHAR


न्यूज़ डेस्क, गुना। मकर सक्रांति महापर्व एवम लोहरी का आयोजन आज गुना में जेसीआई गुना सेंट्रल द्वारा एक निजी गार्डन में आयोजित किया गया। अध्यक्ष पुनीत अग्रवाल ने बताया कि संस्था द्वारा कपल गेम , बच्चों के गेम्स , housie , सेल्फी पांइट , गिल्ली डंडा , पतंगबाजी , क्रिकेट , फुटबॉल का आनंद लिया गया जिसमें संस्था के सदस्यों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया संस्था ले लोगो का मानना है कि इस तरह के कार्येक्रम से आपस मे सदभाव बना रहता है और सभी संस्कृतियों का आदर रहता है।

प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी। शीत लहर को देखते हुए जेसी आई गुना सेंट्रल द्वारा जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण का कार्येक्रम आज रात्रि 9.00 बजे रेलवे स्टेशन के पास किया गया । इस पुण्य के काम में संस्था के अनेक सदस्य सहभागी बने ।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.