पटरी पर फिर दौड़ी यह ट्रेन, गुना-अशोकनगर-शिवपुरी वालों को विशेष फ़ायदा - गुना समाचार

Sponser

पटरी पर फिर दौड़ी यह ट्रेन, गुना-अशोकनगर-शिवपुरी वालों को विशेष फ़ायदा

01884 train status

 गुना समाचार न्यूज़ डेस्क | अगर आप गुना शिवपुरी अशोकनगर जिले के रहने वाले हैं तो यह ख़बर आप सभी के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण हैं क्योंक आज से पटरी पर ग्वालियर-बीना-ग्वालियर स्पेशल ट्रेन दौड़ने लगी है जिसकी सेवाएं लॉक डाउन के दौरान बंद कर दी गयी हैं.

1 सितंबर से ग्वालियर-बीना-ग्वालियर के बीच चलने वाली अनारक्षित स्पेशल ट्रेन की सेवाओं कोई पुनः बहाल कर दिया गया है। अब तक यह ट्रेन ग्वालियर से गुना और गुना से ग्वालियर ही चल रही थी. रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए 1 सितंबर से आगामी सूचना तक ग्वालियर-बीना-ग्वालियर के मध्य अनारक्षित गाड़ी संख्या 01884/01883 ग्वालियर-बीना-ग्वालियर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन की सेवा बहाल करने का निर्णय लिया गया है।

जनसंपर्क अधिकारी पश्चिम मध्य रेल ने बताया कि ग्वालियर-गुना-ग्वालियर के मध्य चल रही गाड़ी संख्या 01884/01883 ग्वालियर-गुना-ग्वालियर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन आज से आगामी सूचना तक ग्वालियर-बीना-ग्वालियर के मध्य चलेगी। यह ट्रेन प्रतिदिन ग्वालियर स्टेशन से सुबह 8.20 बजे प्रस्थान कर, 10.45 बजे शिवपुरी पहुँचकर, 10.50 बजे शिवपुरी से प्रस्थान कर, 13.25 बजे गुना पहुंचेगी। यहां से 13.45 बजे गुना से प्रस्थान कर, 14.48 बजे अशोकनगर पहुँचकर, 14.50 बजे अशोकनगर से प्रस्थान कर, 17.30 बजे बीना स्टेशन पहुँचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01883 बीना - ग्वालियर अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 2 सितंबर से आगामी सूचना तक प्रतिदिन बीना स्टेशन से सुबह 11.20 बजे प्रस्थान कर, 13.20 बजे अशोकनगर पहुँचकर, 13.22 बजे अशोकनगर से प्रस्थान कर, 14.40 बजे गुना पहुंचेगी। गुना से 15:00 बजे प्रस्थान कर, 17.27 बजे शिवपुरी पहुँचकर,17.32 बजे शिवपुरी से प्रस्थान कर, 22.35 बजे ग्वालियर स्टेशन पहुँचेगी।

रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में पनिहार, घाटीगांव, रेंहट, मोहाना, पाडरखेड़ा, खजरी, शिवपुरी, खोंकर, कोलारस, लुकवासा, बदरवास, रायसर, म्याना, तरावटा, गुना, माबन, पगारा, पीलीघाट, शाडोरागांव, रातीखेड़ा, अशोकनगर, हिनोता पीपलखेड़ा, ओर, रेंहटवास, पिपरईगांव, गुनेरुबामोरी, मुंगावली, कंजिया, सेमरखेड़ी एवं महादेवखेड़ी स्टेशनों पर रुकेगी। इस गाड़ी में कुल 10 डिब्बे रहेंगे। इनमे 8 सामान्य श्रेणी और 2 एसएलआर/डी सहित कुल 10 डिब्बे रहेंगे।

नोट - यह लेख हमारे द्वारा नहीं लिखा गया है रेल प्रशासन द्वारा प्राप्त सामग्री पर आधारित है|

यह भी पढ़ें -

Breaking :गोपीकृष्ण सागर बांध का बड़ा जल स्तर, खोलने पड़े गेट | Guna Weather Update

PM Kisan Yojana को लेकर बड़ी ख़बर, KYC पर ये आया नया ताजा अपेडट

किसानों के लिए खुशख़बरी! इस सरकारी योजना के तहत 5 लाख रुपए का मिलेगा फायदा।Agriculture News

Ganesh Chaturthi 2022 - स्काउट गाइड की पहल इको फ्रेंडली गणेशा, प्रशिक्षण में बच्चों ने बनाए मिट्ठी गणेश | Guna Samachar Latest News


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.