बिगिनर्स कोर्स सेल्फ लर्निंग मोड्यूल प्रशिक्षण विकासखण्ड स्तर पर राघौगढ़ में हुआ संपन्न | Guna Samachar - गुना समाचार

Sponser

बिगिनर्स कोर्स सेल्फ लर्निंग मोड्यूल प्रशिक्षण विकासखण्ड स्तर पर राघौगढ़ में हुआ संपन्न | Guna Samachar



राघौगढ़ ((Raghogarh News ) ।भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ गुना के वार्षिक कार्यक्रमानुसार जिला मुख्य आयुक्त आलोक जैन एवं जिला कमीशनर जिला शिक्षा अधिकारी चन्द्रशेखर सिसोदिया के मार्गदर्शन में संचालित वार्षिक गतिविधियों के अन्तर्गत विकास खण्ड स्तर बिगिनर्स कोर्स  सेल्फ लर्निंग माँडूयल प्रशिक्षण (Beginners Course Self Learning Module Training) उत्कृष्ट विद्यालय राघौगढ़ में   आयोजित किया गया।

जिसमें  विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी सुरेश आर्य की की उपस्थिति में इश प्रार्थना के साथ शुभारंभ किया गया विकास खंड के अप्रशिक्षित शिक्षक शामिल हुए जो अपने विद्यालय में स्काउट गाइड की गतिविधियों को संचालित करना चाहते है।इसके बाद उनको सात दिन आवासीय का प्रशिक्षण दिया जायेगा।और जिला संघ गुना की ओर से दल संचालित करने की अनुमति प्रदान की जायेगी।

प्रशिक्षण का प्रारम्भ स्काउट की प्रार्थना से किया गया।जिला प्रशिक्षण आयुक्त प्रताप नारायण मिश्रा ने स्काउट गाइड की अवधारणा, उत्पत्ति, भारत में स्काउटिंग और संगठन से अवगत कराया।जिला काउंसलर रोवर सुनील रघुवंशी  ने दल पंजीयन और दल संचालन यूनिफॉर्म युवा एवं वयस्क का एडवांसमेंट तथा संघ के संगठनात्मक स्वरूप बारे में जानकारी दी।जिला सचिव सुरेन्द्र शर्मा ने नियम प्रतिज्ञा पर चर्चा की।अन्त में ओपन सत्र में डी ओ सी जितेन्द्र ब्रह्मभट्ट ने  प्रश्नों के जवाब दिए और  शेष नारायान शर्मा ब्लॉक सचिव  ने व्यक्त किया।

( नोट --यह ख़बर हमारे द्वारा संपादित नहीं की गई है )

यह भी पढ़े-

गुना नगरपालिका को मिला नया नपा अध्यक्ष, सविता अरविंद गुप्ता ने ली शपथ।Guna News

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.