लहूलुहान महिला पति पर FIR दर्ज कराने पहुंची पुलिस थाने, बोली 15 साल से सहन कर रही हूँ मारपीट - गुना समाचार

लहूलुहान महिला पति पर FIR दर्ज कराने पहुंची पुलिस थाने, बोली 15 साल से सहन कर रही हूँ मारपीट

 

women harassment

गुना समाचार न्यूज़ डेस्क | कैंट थाना अंतर्गत रविवार को एक मामला सामने आया जहां पर एक लहूलुहान महिला अपने पति के विरुद्ध मारपीट करने एवं गाली गलौज करने के आरोप में एफ आई आर दर्ज कराने पहुंचे।

मामला साईं बिहार कॉलोनी सकतपुर रोड निवासी दम्पति है. महिला रविवार को आवेदन लेकर कैंट थाना पहुंची और उसने अपने पति गिर्राज यादव पुत्र कैलाश यादव पर आरोप लगाया है कि वह रोज शराब पीकर उसके साथ और उनके ससुराल वालों के साथ मारपीट करता है और गालीगलौच करता है. महिला ने आवेदन में लिखा है कि  वह अपने पति गिर्राज यादव पुत्र कैलास यादव से काफी परेशान हो चुकी है वह पिछले 15 वर्षों से उसके साथ मारपीट पर रहा है. 

महिला ने आवेदन देते हुए कहा कि रविवार को 12:00 बजे वह दारू पीकर अपने घर साईं बिहार कॉलोनी सकतपुर रोड स्थित पहुंचा और अपने परिवार वालों के सामने उसके साथ मारपीट की. इसके बाद वह बूढ़े बालाजी स्थित उसके मायके वालों के घर पहुंचा और उनके साथ भी गालीगलौच और मारपीट की.

महिला ने अपने पति गिर्राज यादव के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए मामला दर्ज कर लिया है।

यह भी देखें -



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.