Guna Rojgar Mela - सैंकड़ों युवकों को रोजगार तो स्वसहायता समूहों को मिला 311 लाख रु. का CCL फंड - गुना समाचार

Sponser

Guna Rojgar Mela - सैंकड़ों युवकों को रोजगार तो स्वसहायता समूहों को मिला 311 लाख रु. का CCL फंड

rojgar diwas

गुना समाचार न्यूज़ डेस्क |  मप्र सरकार के आत्मनिर्भर म.प्र. की परिकल्पना को साकार करते हुये एवं बेरोजगार युवक-युवतियो को सीधे रोजगार तथा विभिन्न स्व रोजगार योजनाओ से लाभान्वित करने के उद्देश्य से जिला कलेक्टर फ्रैंक ए के मार्गदर्शन में दो दिवसीय रोजगार मेला शनिवार को जिला पंचायत विश्राम गृह में संपन्न हुआ.

 इस रोजगार मेले में सैकड़ों युवाओं को निजी क्षेत्री कंपनियों द्वारा प्रारंभिक चयन कर रोजगार का अवसर दिया तो वही स्वसहायता समूहों को भी CCL वितरण किया गया.


जिला कलेक्टर ए. फ्रेंकलिन के निर्देशानुसार जिला स्तरीय रोजगार मेले में मुख्यअतिथि के रूप मे स्थानीय विधायक गोपीलाल जाटव एवं जिला पंचायत अध्यक्ष अरविन्द धाकड , नगर पालिका उपाध्यक्ष धर्म सोनी एवं सांसद प्रतिनिधि रमेश मालवीय एवं सचिन शर्मा तथा विभिन्न विभागो के अधिकारी कर्मचारी एवं विभिन्न योजनाओ के हितग्राही उपस्थित रहे।  

कार्यक्रम को मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान ने इंदौर से लाईव प्रसारण के माध्यम हितग्राहियो को संबोधित  किया. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला परियोजना प्रबंधक सोनू सुशीला यादव के द्वारा बताया गया है कि उक्त आयोजन मे स्व सहायता समूहो द्वारा निर्मित उत्पादो की प्रदर्शनी लगाई गई एवं ग्रामीण बैरोजगार युवक/युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के  उद्देश्य से रोजगार मेले का आयोजन किया गया । 

आगे उन्होंने बताया कि स्व सहायता समूहो हेतु सीसीएल के केम्प लगाकर विभिन्न बैको द्वारा 166 स्व सहायता समूहो  को 311 लाख रूपये का सीसीएल वितरण किया गया एवं  25 और 27 अगस्त को आयोजित जिला स्तरीय रोजगार मेले के माध्यम से अब 193 युवाओं का पंजीयन कर 114 युवक / युवतियो का प्रारंभिक चयन कर जॉब ऑफर लेटर प्रदान किये गये ।

रोजगार मेले मे एसआईएस सिक्योरटी द्वारा 27 युवको का सिक्योरटी गार्ड हेतु , एमआरएफ कम्पनी द्वारा 36 युवको को मशीन ऑपरेटर पद , एलएनटी कम्पनी द्वारा 34 युवको को ऑपरेटर पद, एवं सेफ एजुकेट , आरसेटी , गेल एण्ड आईएफएस द्वारा 37 युवको का विभिन्न स्वरोजगार प्रशिक्षण हेतु चयन किया गया ।

कार्यक्रम मे सांकेतिक रूप से माननीय अतिथियो द्वारा आयशा, उन्नती , पूजा स्व सहायता समूहो को मंच पर सीसीएल का वितरण एवं एसआईएस सिक्योरटी गार्ड हेतु 04. युवको को जॉब ऑफर लेटर एवं मीनाक्षी स्व सहायता समूह की जयश्री दीदी को प्रधानमंत्री सृजन कार्यक्रम अन्तर्गत दोना पत्तल यूनिट हेतु सात लाख रूपये हितलाभ वितरण किया गया । मंच से नीतू स्व सहायता समूह की दीदी भारती पंत द्वारा स्व सहायता समूह से जुडने के बाद जीवन मे आये सामाजिक एवं आर्थिक् बदलाव की कहानी मंच से अतिथियो के समक्ष साझा की गई  ।

 कार्यक्रम मे अंत मे माननीय अतिथियो द्वारा स्व सहायता समूह की दीदीयो द्वारा लगाई गई प्रर्दशनी के उत्पादो का अवलोकन कर सराहना की गई एवं स्व सहायता समूह की दीदीयो को अच्छा कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया गया


 यह भी पढ़ें -

अतिथि शिक्षकों को मिला एक और मौका, नवीन एवं पूर्व पंजीयनों के संशोधन-सत्यापन की बड़ी तारीख | Guest Faculty Registration

 Guna Rojgar Mela में अग्निवीर भर्ती के लिए युवाओं को मिला परामर्श, 115 अभ्यर्थियों को निजी क्षेत्र की कंपनियों में मिला रोजगार 

किसानों की लगेगी लॉटरी, सरकार की इस योजना से कमा सकते हैं बंपर मुनाफा।Agriculture News

PM Kisan Samman Nidhi की क़िस्त होगी बंद! , अगली क़िस्त बचाने के लिए किसान उठाएं यह कदम | Agriculture News

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.