IND VS PAK के बीच फिर होगा 'महामुकाबला ', जानिए कब-कहां और कितने बजे से होने वाली है भिड़ंत - गुना समाचार

Sponser

IND VS PAK के बीच फिर होगा 'महामुकाबला ', जानिए कब-कहां और कितने बजे से होने वाली है भिड़ंत



न्यूज़ डेस्क।। क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक अच्छी ख़बर यह है कि एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर महामुकाबला देखने को मिलेगा । दरअसल  बीते दिन पाकिस्तान ने  हॉन्गकॉन्ग को 155 रनों से करारी मात देकर सुपर 4 में जगह बनाई है । भारत पहले ही सुपर 4 में जगह बना चुकी है ।  

मौजूदा टूर्नामेंट में इससे पहले भारत और पाकिस्तान के बीच  28अगस्त को हाईवोल्टेज मैच खेला गया था जहां रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने बाबर आजम की नेतृत्व वाली पाकिस्तान को 5 विकेट से  मात दी  थी। अब पाकिस्तान के पास उस हार का बदला लेने का मौका रहने वाला है ।

 बता दें कि भारत का पाकिस्तान पर हमेशा पलड़ा भारी रहता है और यह बात हम नहीं कह रहे हैं बल्कि आंकड़े जाहिर कर रहे हैं। एशिया कप 2022  से पहले के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो  भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक  9टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले गए हैं जिनमें से 7 के तहत भारत को जीत मिली है जबकि दो मैचों में पाकिस्तान को जीत मिली ।

एशिया कप 2022 से पहले के आंकड़े हैं।


गौरतलब हो कि भारत और पाकिस्तान के राजनैतिक संबंध खराब हैं।इस वजह से दोनों देशों के बीच सालों से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है । दोनों टीमों के बीच बड़े टूर्नामेंट में ही भिड़ंत देखने को मिलती हैं। इस वजह से ही भारत और पाकिस्तान के फैंस दोनों टीमों के मैच का बेसब्री से इंतेजार करते हैं।

कहां खेला जाएगा मैच
भारत और पाकिस्तान के बीच  रविवार 4 सितंबर को  दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मैच खेला  जाएगा।


कितने बजे से होगा शुरु
भारत और पाकिस्तान के बीच मैच  भारतीय समय के हिसाब से शाम 7.30 बजे से  शुरु होगा


किस तरह देख सकते हैं लाइव
भारत और  पाकिस्तान के मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के  विभिन्न चैनलों और डीडी स्पोर्ट्स  पर देख सकते हैं।


यह भी पढ़ें -

पटरी पर फिर दौड़ी यह ट्रेन, गुना-अशोकनगर-शिवपुरी वालों को विशेष फ़ायदा

गोपीकृष्ण सागर बांध का बड़ा जल स्तर, खोलने पड़े गेट | Guna Weather Update

PM Kisan Yojana को लेकर बड़ी ख़बर, KYC पर ये आया नया ताजा अपेडट

किसानों के लिए खुशख़बरी! इस सरकारी योजना के तहत 5 लाख रुपए का मिलेगा फायदा।Agriculture News


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.