How to Link Voter ID With Aadhar वोटर आईडी के साथ आधार लिंक कैसे करें | सरकारी योजना Sarkari Scheme - गुना समाचार

Sponser

How to Link Voter ID With Aadhar वोटर आईडी के साथ आधार लिंक कैसे करें | सरकारी योजना Sarkari Scheme

 

How to Link Voter ID With Aadhar वोटर आईडी के साथ आधार लिंक कैसे करें - देश में एक व्यक्ति एक पहचान को ट्रैक करने के लिए एवं फर्जीवाड़े से निपटने के लिए सरकार देश के हर नागरिक के मतदान पत्र को आधार  कार्ड (Link Voter ID to Aadhar) से लिंक करवा रही है. इसके लिए भौतिक तौर पर निर्वाचन विभाग के कर्मचारी और बूथ लीवर ऑफिसर यह काम कर रहे हैं पर अगर आपका वोटर आईडी अभी तक आधार से लिंक नही हुआ है तो आप स्वयं घर बैठे Voter Id को Aadhar से लिंक कर सकते हैं वो भी आपके मोबाइल से. 

मतदाता पत्र को आधार कार्ड से लिंक करने की दो प्रक्रिया है -

 पहला- आप NVSP का एंड्राइड एप  अपने मोबाइल में डाउनलोड करके या फिर दूसरा nvsp.in वेबसाइट पर जाकर भी आप वोटर ID को आधार से लिंक कर सकते हैं. 


पहला चरण

राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल एनबीएसपी की आधिकारिक वेबसाइट www.nvsp.in पर जाएं.

 दूसरा चरण

पोर्टल पर लॉगिन करें और अपने बांए मैन्यू पर विकल्प चुने “मौजूदा मतदाताओं द्वारा आधार संख्या की जानकारी”.

तीसरा चरण

आधार जानकारी जमा करने के लिए फॉर्म खोलने के लिए फॉर्म 6बी पर क्लिक करे.

चौथा चरण

फॉर्म में उल्लेखित अनुरोधित  विवरण को ध्यान से दर्ज करें और पूर्व अवलोकन बटन पर क्लिक करें.

पांचवा चरण

पूर्वक अवलोकन बटन पर क्लिक करने पर सत्यापन के लिए फॉर्म में दर्ज विवरण का पूर्वावलोकन किया जाएगा, कृपया विवरणों को ध्यान से सत्यापित करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.

छठवां चरण

सफलतापूर्वक सबमिशन पर एक संदर्भ आईडी उत्पन्न होगी जिसे भविष्य के संदर्भ के लिए सहेजा जा सकता है.

इस प्रकार आप अपना मतदाता पत्र आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं।


यह भी पढ़ें -

 PM Kisan Samman Nidhi की क़िस्त होगी बंद! , अगली क़िस्त बचाने के लिए किसान उठाएं यह कदम | Agriculture News 

 Guna Rojgar Mela- सुरक्षागार्ड और सुपरवाइजर की भर्ती, कल से ब्लॉक स्तरीय आयोजित होंगे रोजगार मेले | GUNA LATEST NEWS 

Student Satisfaction Survey - PG कॉलेज के प्रोफेसरों और व्यवस्थाओं से हैं परेशान तो अभी यह फॉर्म भर दीजिये | 

 जाने मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना संबल 2.0 के लाभ, रजिस्ट्रेशन हुए शुरू 


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.