कक्षा 8 वीं के Student भरें इस स्कालरशिप का फॉर्म, मिलेंगे प्रतिवर्ष 12 हज़ार रूपये | NMMS Scholarship Exam Online Form - गुना समाचार

Sponser

कक्षा 8 वीं के Student भरें इस स्कालरशिप का फॉर्म, मिलेंगे प्रतिवर्ष 12 हज़ार रूपये | NMMS Scholarship Exam Online Form

national means cum merit exam online form

NMMS Scholarship Exam Online Form – राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति चयन परीक्षा सत्र 2022-23 

गुना समाचार न्यूज़ डेस्क | कक्षा 8 वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए खुश ख़बरी निकलकर सामने आई है. राष्ट्रीय मींस कम मेरिट छात्रवृत्ति हेतु चयन परीक्षा 2022-23 के लिए आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं. केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर, प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए आयोजित होने वाली राष्ट्रीय मीन्स-कम-मेरिट छात्रवृत्ति चयन परीक्षा 2022-2023 (National Means Cum Merit Scholarship 2022-23) के लिए अधिकारिक आदेश जारी कर दिया गया है जिसमें मध्यप्रदेश राज्य में स्थित केवल शासकीय/शासकीय अनुदान प्राप्त/स्थानीय निकायों द्वारा संचालित विद्यालयों में वर्ष 2022-23 में कक्षा 8वीं में अध्ययनरत विद्यार्थी भाग ले सकते हैं. इसके राज्य शिक्षा केंद्र मध्य प्रदेश के आदेश पर समस्त जिलों के संयुक्‍त कलेक्‍टर एवं जिला परियोजना समन्‍वयक जिला शिक्षा केंद्र द्वारा अधिक से अधिक विद्यार्थियों के आवेदन करवाने के निर्देश स्कूलों को दिए हैं.

चयनित विद्यार्थियों को मिलेंगे प्रतिवर्ष 12000 रूपये राष्ट्रीय मीन्स-कम-मेरिट छात्रवृत्ति चयन परीक्षा में चयनित विद्यार्थियों को प्रति विद्यार्थी, प्रतिवर्ष रूपये 12000/- के मान से कक्षा 9वीं से 12वीं तक छात्रवृत्ति दी जाती है। यह छात्रवृत्ति केवल शासकीय विद्यालय, अनुदान प्राप्त विद्यालय, स्थानीय निकाय विद्यालय के नियमित विद्यार्थियों के लिये ही है। 06 नवम्बर 2022 को आयोजित होगी परीक्षा राज्य शिक्षा केन्द्र, मध्यप्रदेश द्वारा राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति चयन परीक्षा सत्र 2022-23 (National Means Cum Merit Scholarship 2022-23) के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया सम्बन्ध में दिशा निर्देश जारी किये हैं. आदेश के अनुसार सत्र 2022-23 में कक्षा 8 वी में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति चयन परीक्षा का आयोजन दिनांक 06 नवम्बर 2022 को किया जाएगा. आवेदन की अंतिम तिथि राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति चयन परीक्षा सत्र 2022-23 (National Means Cum Merit Scholarship 2022-23) परीक्षा के लिए आवेदन ऑनलाईन भरने की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2022 निर्धारित है. आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया एवं प्रवेश पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया राज्य शिक्षा केन्द्र की बेबसाईट www.rskmp.in पर उपलब्ध करवायी गयी है। जिसके द्वारा विद्यालय के शिक्षक के मोबाईल नम्बर एवं आई.ई.डी. द्वारा ऑनलाईन आवेदन पत्र भरे जायेगें। कैसे करें आवेदन NMMS छात्रवृत्ति चयन परीक्षा के लिए mponline कियोस्क (RSK mponline) के माध्यम से भी ऑनलाइन आवेदन किये जा सकते हैं. 

यह भी पढ़ें -


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.